three-snatchers-caught-seven-mobiles-recovered

तीन नकबजन पकड़े,सात मोबाइल बरामद

  • मोबाइल दुकान में सेंध का खुलासा
  • चार वारदातों का खुलासा
  • एक टेबलेट फोन भी जब्त
  • चार अन्य युवकों से दुकानों की चोरियों का लगा पता

जोधपुर,शहर की बासनी पुलिस ने मोबाइल दुकान में सेंध लगाने वाली गैंग का खुलासा करते हुए तीन लोगों को पकड़ा है। इनके पास से सात मोबाइल जब्त करने के साथ एक टेबलेट फोन भी बरामद किया है। चार अन्य युवकों को संदेह के आधार पर पकड़ा गया है। जिन्होंने तीन चार अन्य जगहों पर दुकान के शटर तोडक़र चोरी करना बताया है। इस बारे में संबंधित थानों को सूचना दी गई है।

थानाधिकारी पाना चौधरी ने बताया कि 20 मार्च को सांगरिया स्थित न्यू गणेश नगर निवासी किशोर पुत्र उगमाराम भाटी ने रिपोर्ट दी थी कि उसकी सांगरिया बाइपास पर मोबाइल की दुकान से अज्ञात चोर 18 मार्च की रात को 9 मोबाइल और बीस हजार की नगदी चुरा ले गए। थानाधिकारी पाना चौधरी ने बताया कि मामला दर्ज करते हुए पुलिस की एक टीम एसआई सुलोचना, हैड कांस्टेबल बाबूलाल,प्रेम चौधरी, कांस्टेबल दलाराम,नरेंद्रसिंह,दिनेश एवं राकेश कुमार की लगाई गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेजों से चोरों की दस्तयाबी के प्रयास करते हुए आज सात लोगों को पकड़ा है।

ये भी पढ़ें- तीन दिवसीय राजस्थान साहित्य उत्सव शनिवार से

इन्हें किया गया गिरफ्तार

थानाधिकारी पाना चौधरी ने बताया कि प्रकरण में भील बस्ती बोरानाडा के कानाराम पुत्र पप्पूराम,सागर पुत्र सूरज भील,गोपाल पुत्र हडमानराम भील ने पूछताछ में वारदात करना स्वीकार किया। इनके पास से सात मोबाइल,एक टेबलेट फोन बरामद किया गया है। इसके अलावा चार संदिग्ध युवकों बींजाराम उर्फ विजय पुत्र पप्पूराम,अखाराम पुत्र सुरजाराम, नरेश पुत्र दूदाराम एवं सूरज पुत्र भानाराम भील को दस्तयाब किया गया है। इन्हें संदिग्ध मानकर पकड़ा गया है। इन लोगों ने विवेक विहार, चौपासनी हाउसिंग बोर्ड, एवं बोरानाडा एरिया में दुकानों के शटर तोडक़र चोरी करना स्वीकार किया है। फिलहाल इन्हें शांति भंग के आरोप में पकड़ा गया है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews