हरियाणा के तीन परीक्षार्थी पकड़े

  • एयरफोर्स भर्ती परीक्षा
  • एक फर्जी निकला तो
  • दो ने इलेक्ट्र्रानिक डिवाइस ब्लू ट्रूथ लगा रखा था

जोधपुर, इंडियन एयरफोर्स भर्ती परीक्षा का आयोजन इन दिनों से चल रहा है। रविवार को झालामंड में निजी स्कूल के एक सेंटर पर तीन परीक्षार्थियों को नकल और फर्जीवाड़े में पकड़ा गया। स्कूल प्रधानाचार्य की तरफ कुड़ी थाने में इस बारे में मामला दर्ज कराया गया। पकड़े गए तीनों अभियुक्त  हरियाणा जिंद के रहने वाले है। आज तीनों को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर अभिरक्षा में लिया है।

कुड़ी थानाधिकारी सुमेरदान ने बताया कि इंडियन एयरफोर्स की लिखित भर्ती परीक्षा इन दिनों चल रही है। रविवार को परीक्षा का एक सेंटर झालामंड स्थित एसआर आदर्श सीनियर सैकंडरी स्कूल में था। यहां पर परीक्षक द्वारा जांच के समय एक फजी परीक्षार्थी हरियाणा के जिंद स्थित छापर निवासी शिव कुमार वाल्मिकी पुत्र रघुवीर को पकड़ा गया। वह किसी अन्य के स्थान पर परीक्षा देने आया था। इसी परीक्षा केंद्र में दो परीक्षार्थियों को इलेक्ट्रानिक डिवाइस यानी ब्लू टू्रथ से नकल करते पकड़ा गया। दोनों अभियुक्त हरियाणा के जिंद निवासी विक्रम पुत्र सतेसिंह एवं हरियाणा के महेंद्रगढ़ निवासी विक्रमसिंह पुत्र नरेश कुमार को पकड़ा गया। इन लोगों ने कानों में ब्लूट्रूट लगा रखा था। जांच में इनके पास से बाद में इलेक्ट्रानिक डिवाइस को जब्त किया गया। स्कूल के प्रधानाचार्य राधेश्याम विश्रोई की तरफ से राजस्थान परीक्षा अधिनियम में केस दर्ज कराया गया। कुछ दिनों पहले एयरफोर्स पुलिस थाना क्षेत्र में एक परीक्षार्थी को ब्लू ट्रूथ से नकल करते पकड़ा गया था। अब तक चार लोग गिरफ्तार किए जा चुके है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews