प्रोपर्टी कार्यालय में सेंध लगाकर इलेक्ट्रानिक सामान चुराने वाले तीन गिरफ्तार
जोधपुर, शहर के निकट बनाड़ स्थित सोढ़ेर रोड पर एक प्रोपर्टी कार्यालय में सेंध लगाकर वहां से इलेक्ट्रानिक सामान चुराने वाले तीन नकबजनों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी का सामान भी बरामद कर लिया है।
थानाधिकारी सीताराम खोजा ने बताया कि राजपूतों का बास नांदड़ी निवासी गजेसिंह पुत्र हरिसिंह की तरफ से मामला दर्ज करवाया गया था। पुलिस ने आस पास लगे सीसी टीवी फुटेजों की जांच के बाद तीन नकबजनों चेलावास मारवाड़ जंक्शन पाली निवासी प्रकाश पुत्र उम्मेदाराम खटिक, भोपालगढ़ रेलवे फाटक के पास में रहने वाले कृष्णा उर्फ किसना पुत्र राजू खटिक एवं रावों का बास बनाड़ निवासी मनीष उर्फ मनू पुत्र श्रवणराम राव को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने प्रोपर्टी कार्यालय से चुराए गए फ्रिज, छत पंखें, पानी का कैं पर एवं सोलर प्लेट आदि जब्त किए गए हैं।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews