due-to-mutual-enmity-a-young-man-was-stabbed-in-the-stomach-admitted-to-the-hospital

आपसी रंजिश के चलते युवक के पेट में चाकू घोंपा,अस्पताल में भर्ती

जोधपुर,शहर के सूरसागर स्थित कालीबेरी बेलदार बस्ती में आपसी रंजिश में एक युवक के पेट मेें चाकू घोंप दिया। घायल का अस्पताल में उपचार जारी है। चाकू का वार पेट के दाहिनें तरफ लगा है। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास में लगी है।

सूरसागर थाने के सबइंस्पेक्टर मानाराम ने बताया कि बेलदार बस्ती कालीबेरी निवासी फतेहराज पुत्र मेकाराम विश्रोई और दिलीप उर्फ शूटर के बीच में पुरानी अदावत चली आ रही है। इसके चलते दिलीप उर्फ शूटर ने फतेहराज पर चाकू से हमला किया। चाकू का वार उसके पेट के दाहिने तरफ लगने से वह लहूलुहान हो गया। बाद में उसे एमडीएम अस्पताल लाया गया। फतेजराज का उपचार जारी है।

ये भी पढ़ें- समदड़ी से बालोतरा स्टेशन तक रेल विद्युतीकरण कार्य का निरीक्षण

एसआई मानाराम ने बताया कि दोनों के बीच पहले भी मुकदमेबाजी हो रखी है। पिछले साल भी मामला दर्ज हुआ था। दोनों में रंजिश बनी है। इसके चलते फिर हमला किया गया। आरोपी की तलाश की जा रही है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews