दरवाजा तोड़ कर अंदर घुसे चोर, सामान नगदी पार
फलोदी हनुमान मंदिर में चोरी
जोधपुर(डीडीन्यूज),दरवाजा तोड़ कर अंदर घुसे चोर,सामान नगदी पार। फलोदी में राइका बाग रोड स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। चोर मंदिर के मुख्य गेट का कुंडा उखाड़ कर अंदर घुसे और स्टोर का दरवाजा तोड़ उसमें रखे खाने पीने का सामान,राशन और नगदी लेकर फरार हो गए। घटना शुक्रवार रात की है।
जोधपुर: डिवाइडर से टकराया लोहे के पाइप से भरा ट्रेलर चालक खलासी की मौत
मंदिर के पुजारी भंवर पुरी ने बताया कि शनिवार सुबह जब मंदिर पहुंचे तो देखा कि गेट और स्टोर के ताले टूटे हुए हैं। चोर स्टोर का दरवाजा तोड़ कर खाने पीने का सामान, राशन और भक्तों द्वारा चढ़ाई गई राशि भी लेकर फरार हो गए। जिसके बाद आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी फलोदी पुलिस को दी। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस गश्त की कमी से चोरी की घटनाएं क्षेत्र में बढ़ रही हैं। उन्होंने क्षेत्र में नशे के आदी लोगों पर कार्रवाई की मांग की है। ओसवाल न्याति समिति द्वारा संचालित यह मंदिर दशकों पुराना है। दो वर्ष पूर्व मंदिर का जीर्णोद्धार किया गया था।