thieves-break-into-mobile-shop-turn-shutter
  • मोबाइल शॉप में चोरों ने सेंध लगाई, शटर मोड़ा

जोधपुर,शहर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित सेक्टर 14 मैन रोड पर एक मोबाइल शॉप में सेंध लग गई। अज्ञात चोर शटर मोड़ कर तीन मोबाइल और कुछ नगदी चोरी कर ले गए। इस बारे में चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाने में मामला दर्ज करवाया गया।

ये भी पढ़ें – रक्तदान शिविर के बैनर का किया विमोचन

पुलिस ने बताया कि सेक्टर 18/501 के रहने वाले पुरूषोत्तम पुत्र गोधुमल भोजवानी ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसकी एक मोबाइल शॉप सेक्टर 14 मैन रोड पर आईक्योर मोबाइल नाम से है। रात को वह दुकान बंद कर चला गया था। सुबह लौटा तो दुकान का शटर मुड़ा हुआ मिला। अज्ञात चोर दुकान से तीन महंगे फोन और 15 सौ रुपए की नगदी चुरा ले गए। पुलिस ने बताया कि चोरों का पता लगाया जा रहा है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews