शनि मंदिर में चोरी का खुलासा एक नकबजन गिरफ्तार

जोधपुर(डीडीन्यूज),शनि मंदिर में चोरी का खुलासा एक नकबजन गिरफ्तार।शहर के निकट सालावास स्थित श्रीशनि मंदिर में 7 अप्रैल को अज्ञात शख्स दान पेटी चुरा ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर अब शातिर नकबजन को गिरफ्तार कर 25 हजार रुपए से भरी दानपेटी को जब्त किया है। आरोपी आला दर्जे का नकबजन बताया गया है।

इसे भी पढ़ें – वन विभाग की भूमि पर अवैध बजरी का स्टॉक,3 हजार टन बजरी का नष्ट

विवेक विहार थानाधिकारी दिलीप खदाव ने बताया कि 7 अप्रैल को सालावास श्रीशनि मंदिर के पुजारी मदनलाल भार्गव की तरफ से रिपोर्ट दी गई कि वे सुबह सात बजे मंदिर में पूजा अर्चना जसोल धाम बालोतरा चले गए थे। शाम चार बजे वापिस लौटे तो मंदिर से दानपेटी चोरी का पता लगा।

थानाधिकारी खदाव ने बताया कि प्रकरण दर्ज कर अब शातिर नकबजन मथानिया उम्मेद नगर निवासी कुलदीप उर्फ भालो पुत्र भंवरलाल विश्रोई को गिरफ्तार किया गया।

आरोपी से दानपेटी बरामद की गई, जिसमें 25 हजार रुपए थे। पुलिस की टीम में एएसआई ओमप्रकाश, कांस्टेबल राजेंद्र, नोरताराम, रामकेश,लादूराम एवं रामचंद्र को शामिल किया गया।

अपने संस्थान का विज्ञापन बहुत ही कम लागत में यहां देकर प्रचार- प्रसार करके व्यापार को बढ़ा सकते हैं। विज्ञापन के लिए मोबाइल नंबर –9414135588 पर संपर्क कीजिए।