पत्रकारों की आवाज बुलंद करने के संकल्प के साथ दो दिवसीय अधिवेशन संपन्न

  • इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट के राष्ट्रीय अधिवेशन
  • राष्ट्रीय कार्यकारणी चुनाव के लिए संतोष कुमार चतुर्वेदी चुनाव अधिकारी नियुक्त
  • जोधपुर इकाई को दिलाई शपथ
  • पत्रकार हितों के संकल्प पत्र का किया विमोचन

जोधपुर(डीडीन्यूज),कलमकारों की आवाज बुलंद करने के संकल्प के साथ दो दिवसीय अधिवेशन संपन्न।इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन मंत्री केके बिश्नोई के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हो गया। इस अवसर पर जोधपुर के इकाई को महंत प्रताप पुरी ने शपथ दिलाई। जोधपुर के पत्रकार हित में लिए गए संकल्प पत्र का विमोचन भी किया गया।

इसे भी पढ़िएविद्यार्थी संसद का गठन व शपथ ग्रहण

अतिथियों ने अपने उद्बोधनों में लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में पत्रकारिता की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए पत्रकारों के योगदान की प्रशंसा की। इस अवसर पर जोधपुर इकाई द्वारा पत्रकार हित में तैयार संकल्प पत्र का विधिवत लोकार्पण किया गया।

ये अतिथि थे उपस्थित
महासचिव अश्विनी व्यास ने बताया की समापन समारोह में पोकरण विधायक महंत प्रतापपुरी,जोधपुर महापौर वनिता सेठ,भाजपा शहर जिलाध्यक्ष राजेंद्र पालीवाल,पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश पासवान, जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल, जिला परिषद के सीईओ आशीष मिश्रा,साध्वी प्रीति प्रियवंदा,पूर्व विधायक मनीषा पंवार,मारवाड़ राजपूत सभा अध्यक्ष हनुमान सिंह खांगटा,वरिष्ठ पत्रकार आयशा खानम व अमित भट्ट,आईएफ डब्ल्यूजे के राष्ट्रीय महासचिव विपिन धूलिया,राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मोहन कुमार,रजत मिश्रा,राष्ट्रीय सचिव विश्वदेव राव सहित कई प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

इन बिंदुओं पर हुआ मंथन
इस दो दिवसीय अधिवेशन में पत्रकारिता के बदलते स्वरूप, चुनौतियों तथा संगठन की भूमिका पर मंथन किया गया। इस अवसर पर संगठन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के चुनाव कराने का निर्णय लिया गया। पत्रकारों की सुरक्षा,वेतनमान, प्रेस की स्वतंत्रता और फील्ड रिपोर्टर्स की समस्याओं को केंद्र में रखकर रणनीति तय की गई। पत्रकारों के हितों,मीडिया की स्वतंत्रता, डिजिटल युग में पत्रकारिता की चुनौतियों और सरकार की नीतियों पर विचार-विमर्श हुआ।

संकल्प पत्र के मुख्य बिंदु
संकल्प पत्र में पत्रकार और उनके परिवारों के लिए कई कल्याणकारी प्रावधान किए गए हैं,जो संगठन की संवेदनशीलता और सामाजिक सरोकारों को दर्शाते हैं। संकल्प पत्र के अनुसार किसी भी पत्रकार के दुर्घटना,बीमारी या अन्य अनहोनी की स्थिति में तत्काल ₹25,000 की सहायता राशि उपलब्ध करवाई जाएगी। पत्रकार के निधन की स्थिति में आईएफडब्ल्यूजे द्वारा ₹50,000 की सहयोग राशि उनके परिजनों को बिना किसी प्रचार- प्रसार के सौंपी जाएगी। पत्रकार की पुत्री के विवाह पर संगठन की ओर से ₹1,00,000 की राशि आशीर्वाद स्वरूप प्रदान की जाएगी। यदि विवाह जोधपुर में आयोजित होता है,तो समारोह स्थल (मैरिज गार्डन या मैरिज पैलेस) लागत मूल्य से 75% छूट के साथ,अर्थात कुल लागत का केवल 25% लेकर, आईएफडब्ल्यूजे द्वारा उपलब्ध करवाया जाएगा। संगठन से जुड़े सभी पत्रकारों का पूर्ण रूप से वित्तपोषित दुर्घटना बीमा करवाया जा रहा है,जिसकी सम्पूर्ण राशि संगठन स्वयं वहन करेगा।

इनका रहा सहयोग
इस आयोजन को सफल बनाने में आयोजन समिति में शामिल विक्रम सिंह करनोत,प्रवीण बोथरा,अश्वनी व्यास,डॉ रंजन दवे, मनोज जैन,डॉ लक्ष्मण मोतीवाल,योगेश दवे, अफरोज पठान,शेखर व्यास,समीर खान,भूपेंद्र बिश्नोई,महेश शर्मा ईश्वर सिंह,सुमेर सिंह चूंड़ावत,डॉ पाबूराम, भवानी सिंह भाटी,रमेश सारस्वत, शिव सिंह सिसोदिया,राजेश पुरोहित,सूर्याश मूथा,प्रदीप दवे, दीपक पुरोहित, लक्षित दवे,पवन जोशी,नरेंद्र ओझा,हर्षित जोशी, प्रवीण बोथरा, मनोज जैन,पवन प्रजापत,संवितेश्वर पुरोहित,जितेंद्र डूडी,पुनीत माथुर,मुकेश श्रीमाली, श्रेयांश भंसाली,मनोज शर्मा,राजेश मेहता, राजेश जैन,राजकुमारी और अनीता चौधरी का सहयोग रहा।


विज्ञापन के लिए 9414135588 पर संपर्क कीजिए

Related posts:

पोकरण सांकड़ा क्षेत्र में अघोषित बिजली कटौती के खिलाफ किसानों का धरना सप्ताह भर से जारी

November 18, 2025

पेंशनभोगियों के लिए डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र शिविर,किया निरीक्षण

November 18, 2025

महाप्रबंधक अमिताभ ने जोधपुर में की विकास कार्यों की समीक्षा

November 18, 2025

राज्य को तीसरी बार जल संचय जन भागीदारी पुरस्कार,राष्ट्रपति ने किया सम्मानित

November 18, 2025

पास पास बने दो भाईयों के मकान में चोरों ने लगाई सैंध आभूषण और नगदी चोरी

November 18, 2025

रिक्तिया भैरूजी पुल पर बाइक स्लीप होने से घायल की मौत

November 18, 2025

रात को बदमाशों के बीच हुआ घमासान बचने के लिए भागे बदमाशों की एसयूवी ट्रक से भिड़ी

November 17, 2025

नकबजनी का मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

November 17, 2025

शातिर दुपहिया वाहन चोर गिरफ्तार,तीन बाइक बरामद

November 17, 2025