युवती ने घर में फंदा लगाकर दी जान

जोधपुर,(डीडीन्यूज)। युवती ने घर में फंदा लगाकर दी जान।शहर के नाथों की बगेची क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने अपने घर में चुन्नी से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। आत्महत्या का कारण सामने नहीं आया है। इस बारे में प्रतापनगर सदर थाने में मर्ग की रिपोर्ट दी गई।

इसे भी पढ़ें – मजदूरी की बात को लेकर श्रमिक पर जानलेवा हमला,बाप बेटा गिरफ्तार

प्रतापनगर सदर पुलिस ने बताया कि नाथों की बगेची सिवांची गेट निवासी सबूछवि पत्नी मोहननाथ ने मर्ग में रिपोर्ट दी कि उसकी रिश्तेदार 23 वर्षीय ज्योतिका पुत्री ताराचंद ने घर में चुन्नी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुपुर्द किया गया।