रेल की चपेट में आने से महिला की मौत

जोधपुर,(डीडीन्यूज)। रेल की चपेट में आने से महिला की मौत। मंडोर रोड-सांसी बस्ती के बीच में एक महिला की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। इस बारे में पुलिस ने मर्ग की कार्रवाई कर शव परिजन को सुपुर्द किया है।

इसे भी पढ़ें – युवती ने घर में फंदा लगाकर दी जान

महामंदिर पुलिस ने बताया कि घटना को लेकर तिलक नगर हरिजन बस्ती के रहने वाले नरेश कुमार पुत्र सुरेश धारू ने मर्ग में रिपोर्ट दी।

इसमें बताया कि उसकी माताजी 50 वर्षीय शारदाा मंडोर रोड-सांसी बस्ती से रेलवे ट्रैक से निकल रही थी और अचानक आई ट्रेन की चपेट में आ गई और उनकी मौत हो गई।