परिवार रिश्तेदारी में गया,सूने घर में चोरों ने लगाई सेंध
जोधपुर,शहर के खांडा फलसा पुलिस थाना क्षेत्र बख्तावरमल का बाग में एक सूने मकान में अज्ञात चोरों ने रात में नकबजनी की। जहां से चांदी के आइटम आदि चोरी कर ले गए। इस बारे में पुलिस में रिपोर्ट दी गई। दूसरी तरफ बोरानाडा में एक दुकान में अज्ञात चोरों ने सामान चुराया।
खांडा फलसा पुलिस ने बताया कि बख्तारवरमल का बाग क्षेत्र में रहने वाले दीपक रंगा पुत्र चंद्र शेखर ने रिपोर्ट दी। इसके अनुसार वह रिश्तेदारों से मिलने 11-12 सितंबर को गया हुआ था। एक दिन के लिए घर सूना था। इस बीच अज्ञात चोरों ने सेंध लगाकर वहां से चांदी के आइटम आदि चोरी कर लिए। दूसरी तरफ बोरानाडा थाने में दासानिया शेरगढ हाल कोणार्क नगर गांगाणा निवासी दिलीप कुमार पुत्र भगाराम जाट की दुकान से अज्ञात चोर सामान चोरी कर ले गए।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews