जेल से जमानत के बाद अधेड़ नहीं पहुंचा घर,गुमशुदगी दर्ज

जोधपुर(डीडीन्यूज),जेल से जमानत के बाद अधेड़ नहीं पहुंचा घर, गुमशुदगी दर्ज। जोधपुर केंद्रीय कारागार से 9 मई को जमानत पर रिहा हुआ व्यक्ति अपने घर नहीं पहुंचा। इस बारे में उसके पुत्र की तरफ से रातानाडा थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई गई।

आपरेशन सिंदूर की कहानी सेना की जुबानी

रातानाडा पुलिस ने बताया कि सूरसागर के रकासनी गांव निवासी मदनलाल सोनी पुुत्र घेवरचंद सोनी को किसी मामले में कोर्ट से जमानत मिलने पर आदेश जारी हुए थे। 9 मई को उसे जेल से रिहा किया गया। मगर वह अपने घर रकासनी नहीं पहुंचा। उसके पुत्र सवाई सोनी ने रातानाडा थाने में गुमशुदगी दी है। फिलहाल उसका पता नहीं चला है।