दो साल से फरार पन्द्रह हजार का इनामी आरोपी गिरफ्तार

जोधपुर,दो साल से फरार पन्द्रह हजार का इनामी आरोपी गिरफ्तार। जिले की ग्रामीण पुलिस एवं डीएस टी ने दो साल से फरार चल रहे 15 हजार के इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया है। आरोपी से अब पूछताछ चल रही है।

यह भी पढ़ें – पांच घरों में सैंध लगाकर लाखों की चोरी

आरोपी को रेंज स्तर पर चल रहे ऑपरेशन धर कर भर के तहत पकड़ा जा सका। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने बताया कि पुलिस थाना खेड़ापा के एनडी पीएस एक्ट में लम्बे समय से फरार चल रहे जिले का टॉप-10 वांछित पन्द्रह हजार का इनामी अभियुक्त रेवन्तराम को दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया।

जिला विशेष टीम प्रभारी करणीदान के नेतृत्व में कांस्टेबल पप्पूराम की आसूचना पर एनडीपीएस के प्रकरण में लम्बे समय से फरार चल रहे जिले का टॉप-10 वांछित 15 हजार के इनामी अपराधी खेड़ापा के कास्टी निवासी रेवन्तराम पुत्र उमाराम जाट को पकड़ खेड़ापा पुलिस के सुपुर्द किया गया।