जिला स्तरीय गांधी शिल्प बाजार का शुभारंभ
प्रदर्शनी 10 नवंबर तक प्रातः 10 बजे से रात्रि 9 बजे तक खुली रहेगी
जोधपुर,जिला स्तरीय गांधी शिल्प बाजार का शुभारंभ। केन्द्र सरकार के वस्त्र मंत्रालय के मार्केर्टिग योजनान्तर्गत 7 दिवसीय प्रदर्शनी का उन्नति नेहरू युवा मंडल जोधपुर के माध्यम से आयोजन किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें – पीहर आई महिला के बैग से दस लाख के जेवरात चोरी
इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि मीडिया एवं संचार अधिकारी आशीष वर्मा,बजरंग लाल सारस्वत सहायक निदेशक बाल अधिकारिता विभाग,किरण वीएन सहायक निदेशक हस्तशिल्प सेवा केंद्र जोधपुर और रिको जैसलमेर के क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा किया गया।
मेले में 50 स्टॉल हस्त निर्मित उत्पादों की लागाई गई है। इस अवसर पर मीडिया एवं संचार अधिकारी आशीष वर्मा ने सभी दस्तकारों द्वारा लगाई स्टॉलों का भ्रमण कर उन्हे आगे प्रोत्साहन हेतु उनके उत्पादन में नवीनीकरण के बारे में बताया।
उन्होंने बताया कि हस्तशिल्पियों को अपने उत्पाद का बेहतर प्रदर्शन भी करना चाहिए जिससे उत्पाद की बेहतर बिक्री हो सके। मेले के आयोजनों से भारतीय हस्त शिल्पकारों की रचनात्मक को नया रूप प्रदान करने लगे हैं। भारत का प्रत्येक क्षेत्र अपने विशिष्ठ हस्तशिल्प को गौरवान्वित करता है।
बजरंग लाल सारस्वत ने बताया कि सरकार के सहयोग से विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत आर्टीजनों के उत्थान के लिए निरन्तर कार्य किया जा रहा है। समाज में आवश्यक उपयोगी उत्पादों के कच्चा माल की उपलब्धता एवं विपणन प्रक्रिया किस प्रकार से ई-कॉर्मस के माध्यम से एवं मेलों के आयोजन से की जा सकती है।
किरण वीएन सहायक निदेशक हस्तशिल्प ने बताया कि राजस्थान कसीदाकारी एवं बंधनी काम के वस्त्रों,हीरे जवाहरात जड़े आभुषणों,चमकते हुए नीले बर्तन और मीनाकारी के काम के लिए प्रसिद्ध है। उन्होने बताया कि कला हजारों सालो से पीढी दर पीढी पोषित होती आ रही है।
मनोहर लाल चौधरी संस्था प्रधान ने बताया कि इस गांधी शिल्प बाजार में देश के सभी कोने से आर्टीजन अपने कलात्मक उत्पादों के विपणन के लिए आये हैं,जिसमें अलग- अलग राज्यों की कलाओं को भी प्रर्दशित कर रहे हैं।
उद्घाटन कार्यक्रम में कार्यालय विकास आयुक्त हस्तशिल्प ईश्वर चन्द हस्तशिल्प प्रवर्धन अधिकारी और कोमल पचार एवं जिला उद्योग केंद्र,जोधपुर से जिला उद्योग अधिकारी जीता राम चौधरी और उद्योग निरक्षक ओम प्रकाश चौधरी भी उपस्थित थे। यह प्रदर्शनी 10 नवंबर तक प्रातः 10 बजे से रात्रि 9 बजे तक खुली रहेगी।