अस्पताल कर्मचारी से मोबाइल लूटने के आरोपी को पकड़ा
जोधपुर,अस्पताल कर्मचारी से मोबाइल लूटने के आरोपी को पकड़ा। मथुरादास माथुर अस्पताल के एक कर्मचारी के साथ हुई लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है। उसकी निशानदेही पर लूटा गया मोबाइल बरामद किया गया है। सरदारपुरा थानाधिकारी दिलीपसिंह ने बताया कि गत नौ अप्रैल को लक्ष्मणगढ़ चाढ़ी निवासी राकेश विश्नोई दिन में एमडीएम हॉस्पिटल में अपनी ड्यूटी पर जा रहा था। वह नेहरू पार्क के पास से फोन पर बात करते हुए गुजर रहा था। इस दौरान पीछे से बाइक पर सवार होकर दो युवक आए और उसका मोबाइल छीनकर भाग गए।
यह भी पढ़ें – सूने मकान में सैंध लगाने वाले दो नकबजन गिरफ्तार
पुलिस ने इस संबंध में कार्रवाई करते हुए पांच बत्ती सांसी कॉलोनी निवासी राहुल उर्फ ढबला पुत्र हिराराम सांसी को गिरफ्तार किया है। उसके पास से लूटा गया मोबाइल बरामद किया है। पुलिस अब आरोपी से उसके साथी और अन्य लूट के बारे में पूछताछ कर रही है।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews