कोविड-19 कोरोना महामारी के प्रति किया जागरूक

जोधपुर,राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड मण्डल मुख्यालय जोधपुर, नगर निगम दक्षिण एवं प्रसाशन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित मास्क, पेम्पलेट वितरण, गाइड लाईन पालना के लिये जागरूग किया। स्काउट, रोवर, रेंजर रैली के माध्यम से लोगों को विश्वव्यापी कोविड-19 महामारी के प्रति जागरूक व मास्क वितरण किए गए।

Aware of corona epidemic

आयुक्त नगर निगम उत्तर के पार्षद मुकेश दाधिच,लाल बूँद जिंदगी सेवा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष रजत गोड़, डॉ एएम अंसारी ,जायेश्वर प्रजापत, अमान बेलिम, रेंजर लीडर मंजू राठौर, रेंजर लीडर संतोष चौधरी, स्काउट भंवर सिंह सांखला, रोवर/रेंजर ने रास्ते में लोगों को मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंस की पालना करने का संदेश दिया।

ये भी पढ़े :- ई मित्र संचालकों ने की बीमा योजना में शामिल करने की मांग

घर पर जाकर लोगों को मास्क व पेम्पलेट भी वितरित किए गए। पार्षद ने बताया कि जन अनुसाशन पखवाड़ा संचालित किया जा रहा है। हमारा प्रयास है कि लोग इस जन अनुशासन पखवाड़े की पूर्ण अनुशासन पालना दिखाए।

Aware of corona epidemic

राज्य सरकार की गाइड लाइन की पालना करें। संक्रमण तेजी से बढ़ते हुए स्थितियां बहुत ही गंभीर होती जा रही हैं। ऐसे में प्रत्येक नागरिक को अपना कर्तव्य समझते हुए नो मास्क नो मूवमेंट को अपनाना चाहिये। उन्होंने कहा है कि जहाँ तक संभव हो घर से बाहर न निकलें। अतिआवश्यक कार्य हो तो मास्क व सेनिटाइजर का यूज़ करें।

Aware of corona epidemic

स्थानिय संघ सचिव नारायण सिंह सांखला ने कहा कि आपतकाल परिस्थितियों में भी स्काउट व गाइड, रोवर रेंजर की भूमिका अग्रणिय रही है। आज रोवर/रेंजर अपने वार्ड नंबर 65 में मास्क व पेम्पलेट वितरण किए गए।

Similar Posts