टैंकर चालक अवैध रूप से पेट्रोलियम पदार्थ ले जा रहा था, गिरफ्तार

दो हजार लीटर पेट्रोलियम पदार्थ जप्त

जोधपुर, कमिश्ररेट की डांगियावास पुलिस ने अवैध रूप से 2000 लीटर पेट्रोलियम पदार्थ ले जा रहे टैंकर को जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी आइपीएस (प्रशिक्षु) अभिषेक शिवहरे ने बताया कि शनिवार शाम को वे हैड कांस्टेबल रामनिवास, मदनलाल, आरक्षक अजीतसिंह और नवरतन के साथ गश्त कर रहे थे। तब डांगियावास बाइपास के पास झालामंड की तरफ से एक योधा कम्पनी का टैंकर नम्बर को रुकने के लिए कहा। पुलिस को देखते ही चालक ने टैंकर को तेग गति से भगाते हुए निकल गया। पुलिस ने तुरंत उसका पीछा किया और चालक को पकड़ा। पूछताछ की तो उनसे अपना नाम रघुवीरदान पुत्र प्रभुदान चारण निवासी हरलाया औसिया बताया। जब टैंकर में भरे पेट्रोलियम पदार्थ के संबंध में पूछताछ की तो कोई दस्तावेज उपलब्ध नहीं करा पाया।

अवैध रूप से पेट्रोलियम पदार्थ मिलने पर पुलिस ने आईओसी व जिला रसद विभाग के अधिकारियों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे रसद अधिकारी अनिल पंवार ने सैंपल लेकर टैंकर जब्त किया। आरोपी रघुवीरदान और टैंकर मालिक एसएस फ्रेट करियर के खिलाफ केस दर्ज कराया। पुलिस ने मामला जांच में लिया है कि चालक अवैध रूप से पेट्रोलियम पदार्थ कहां से लाया था और किसे सप्लाई करने ले जा रहा था।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews