रेलवे स्टेडियम में बनेगा स्विमिंग पूल
- डीआरएम ने किया नए स्विमिंग पूल का शिलान्यास
- पच्चीस लाख रुपए की लागत से चार माह में बनकर होगा तैयार
जोधपुर(डीडीन्यूज),रेलवे स्टेडियम में बनेगा स्विमिंग पूल। डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने मंगलवार को यहां रेलवे स्टेडियम के पास बनने वाले नए स्विमिंग पूल का शिलान्यास किया। जोधपुर मंडल खेलकूद संघ द्वारा 25 लाख रुपए की लागत से बनवाए जा रहे इस अत्याधुनिक स्विमिंग पूल का निर्माण चार माह में पूरा करवाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
इसे भी पढ़ें – भाजपा मनायेगी 6 अप्रैल को पार्टी का स्थापना दिवस
डीआरएम ने मंत्रोच्चार के बीच भूमि पूजन के पश्चात इसकी नींव रखी और शिलान्यास किया। उन्होंने जोधपुर मंडल पर कार्यरत अधिकारियों के लिए बनने वाले स्विमिंग पूल को स्वास्थ्य अनुकूल व उपयोगी बताया। स्विमिंग पूल का आकार 25/12.50 मीटर होगा।
इस अवसर पर डीआरएम के साथ एडीआरएम राकेश कुमार,मुख्य कारखाना प्रबंधक मनोज जैन,मुख्य परियोजना प्रबंधक(गति शक्ति) अशोक कुमार धाकड़,मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एसआर बुनकर,वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समनवय)मनोहर सिंह,मंडल खेलकूद अधिकारी विपिन कुमार व सहायक मंडल इंजीनियर रोहित दत्त पणिया सहित सभी शाखाधिकारी उपस्थित थे।