फर्जी नंबर प्लेट लगे होने के संदेह में एसयूवी जब्त

  • गाड़ी के आगे नंबर प्लेट लगी थी, पीछे नहीं मिली
  • सीट के नीचे एक और नंबर प्लेट मिली

जोधपुर(डीडीन्यूज),फर्जी नंबर प्लेट लगे होने के संदेह में एसयूवी जब्त। शहर की एयरपोर्ट थाना पुलिस ने सांसी बस्ती मोड़ के पास में एक स्कार्पियो को पकड़ा। गाड़ी के आगे नंबर प्लेट लगी थी मगर पीछे नहीं लगी होने पर चैकिंग की गई। गाड़ी की सीट के नीचे भी एक नंबर प्लेट मिली। इस पर पुलिस ने गाड़ी को सीज कर एक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। संदेह है कि गाड़ी चोरी की हो सकती है।

यह भी पढ़ें – 278 संदिग्ध वाहनों की चैकिंग, राजकोप ऐप पर 177 संदिग्ध लोगों का फोटो मिलान

एयरपोर्ट थाना पुलिस के अनुसार 26 फरवरी को पुलिस संदिग्ध वाहनों की चैकिंग में लगी थी। तब एयरपोर्ट क्षेत्र में वीआईपी ड्यूटी के बाद एसआई पूर्ण सिंह मय जाब्ते ने सांसी बस्ती के नुक्कड़ पर एक सफेद रंग की स्कार्पियो का पकड़ा। उस गाड़ी के आगे नंबर प्लेट लगी हुई थी,मगर पीछे कोई नंबर प्लेट नहीं थी। तब गाड़ी को चैक किए जाने के साथ पीछे की सीट के नीचे एक अन्य नंबर प्लेट मिली। इसके चालक भोपालगढ़ निवासी दिनेश से भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर गाड़ी को सीज कर दिया गया।

पुलिस ने गाड़ी के इंजिन चैसिस नंबर भी चैक किए हैं। आशंका है कि गाड़ी चोरी की हो सकती है। फिलहाल इस बारे में पुलिस की तरफ से जांच की जा रही है।