278 संदिग्ध वाहनों की चैकिंग, राजकोप ऐप पर 177 संदिग्ध लोगों का फोटो मिलान
36 मैरिज पैलेस भी चैक किए
जोधपुर(डीडीन्यूज),278 संदिग्ध वाहनों की चैकिंग,राजकोप ऐप पर 177संदिग्ध लोगों का फोटो मिलान। पुलिस आयुक्तालय की तरफ से सांयकालीन एवं रात्रिकालीन गश्त में संदिग्ध वाहनों एवं संदिग्ध लोगों की तलाश का अभियान जारी है। इस कड़ी में गुरुवार की चैकिंग में 278 संदिग्ध वाहनों को चैक किए जाने के साथ राजकोप पर 177 संदिग्धों का फोटो मिलान किया गया।
इसे भी पढ़ें – पुलिस ने मकान में दी रेड,अवैध हथियार सहित दो युवक गिरफ्तार
पुलिस आयुक्त राजेंद्र सिंह के दिशा निर्देश पर जिला पूर्व एवं जिला पश्चिम में 36 मैरिज गार्डनों को चैक किए गए,मैरिज गार्डन में लगे साउंड सिस्टम को निर्धारित समयावधि तक चलाने के लिए 05 मैरिज गार्डन संचालकों/मालिकों को पाबंद किया गया। एक के खिलाफ साउण्ड तेज बजाने पर कार्रवाई की गई। 76 संदिग्ध व्यक्तियों का पर्चा बी भरा गया तथा शराब पीकर वाहन चलाने वाले 11 वाहन चालकों का 185 एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
21 बंपर लगे वाहनों,1बिना नंबरी वाहन,14 काला शीशा लगे वाहन, 6 टैक्सी चालकों व रॉन्ग साइड वाहन चलाने वाले 3 चालकों के विरुद्ध चालान बनाए गए।