sunderkand-recitation-on-the-death-anniversary-of-shekhawats-mother-mohan-kanwar

शेखावत की माताजी मोहन कंवर की बरसी पर सुंदरकांड का पाठ

शेखावत की माताजी मोहन कंवर की बरसी पर सुंदरकांड का पाठ

राम दरबार की पूजा अर्चना से किया सुन्दर काण्ड का शुभारंभ

जोधपुर,स्थानीय सांसद और केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की माताजी मोहन कंवर की प्रथम पुण्यतिथि पर सोमवार को सुंदरकांड का पाठ हुआ। शेखावत के निज निवास अजीत कॉलोनी में आयोजित संगीतमय सुंदरकांड पाठ में पूरे संसदीय क्षेत्र से गणमान्य लोग शामिल हुए। केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने धर्मपत्नी नोनद कंवर के साथ राम दरबार की पूजा अर्चना कर सुंदरकांड आरम्भ किया। इसके बाद हवन पूजन किया। शेखावत के पिताजी शंकर सिंह शेखावत ने आरती की।

सुंदरकांड के आरम्भ में शेखावत और उनकी पत्नी नोनद कंवर ने भगवान श्रीराम और सीता की पूजा अर्चना की इसके बाद प्रो राजेन्द्र वैष्णव,डॉ ज्योति स्वरूप शर्मा,कपिल वैष्णव, विनीत दवे, लोकेश दाधीच एवं हरीश ने सुन्दर काण्ड की सुरीली प्रस्तुति दी।

sunderkand-recitation-on-the-death-anniversary-of-shekhawats-mother-mohan-kanwar
शेखावत के निवास पर आयोजित सुन्दर काण्ड में राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत,महापौर वनिता सेठ, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष प्रसन्न मेहता, प्रतापपुरी,पूर्व राज्यसभा सांसद नारायण सिंह मानकलाव,तारक मेहता फेम अभिनेता शैलेश लोढ़ा,पूर्व महापौर घनश्याम ओझा,पूर्व विधायक शैतान सिंह,पूर्व विधायक मलखान सिंह,पूर्व सचेतक भैराराम सियोल, ज़िला अध्यक्ष देवेन्द्र जोशी,देहात उत्तर अध्यक्ष मनोहर पालीवाल,पूर्व ज़िला अध्यक्ष जगत नारायण जोशी, पूर्व ज़िला अध्यक्ष भोपाल सिंह बड़ला,पूर्व जिला अध्यक्ष नरेन्द्र कच्छवाह,पूर्व मंत्री शम्भू सिंह खेतासर,पूर्व ज़िला प्रमूख पूनाराम चौधरी,पूर्व ज़िला प्रमुख अमिता चौधरी,पूर्व विधायक जोगाराम पटेल, कांग्रेस नेता उम्मेद सिंह राठौड़,मृगेंद्र सिंह भाटी,किसान मोर्चा के शैलाराम सारण सहित पोकरण,शेरगढ,बालेसर, देचू,फलोदी,ओसियां,पाली जोधपुर शहर, देहात के अनेक भाजपा कार्यकर्ता,प्रतिनिधि,प्रधान, उपप्रधान, पंचायत समिति सदस्य,पार्षद, गणमान्य लोग मौजूद थे।

सर्किट हाउस में तीन घण्टे जनसुनवाई

आवास पर सुंदरकांड के समापन के बाद केंद्रीय जल शक्ति में गजेंद्र सिंह शेखावत सर्किट हाउस पहुंचे। यहां पर शेखावत ने शाम 4 से 7:30 बजे तक आमजन से मुलाकात कर जनसुनवाई की। इस दौरान जोधपुर संसदीय क्षेत्र के देचू, शेरगढ़, बालेसर, पोकरण, सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के अनेक लोग केंद्रीय मंत्री शेखावत से मिले। शेखावत ने सभी लोगों की समस्याओं को सुना और यथासंभव उनके निराकरण का प्रयास किया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts