पर्यावण संरक्षण में पेड़ों की अहम भूमिका- महापौर

जोधपुर, श्री कुम्भेश्वर महादेव सेवा समिति के तत्वावधान में कुम्हारों की प्याऊ विनायकिया के चौराहे पर वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान महापौर दक्षिण वनिता सेठ, उप महापौर किशन लड्ढा, पार्षद अनिल प्रजापत, नगर निगम सचेतक रविन्द्र परिहार, पार्षद पुखराज प्रजापत, मंजू प्रजापत, आरती आर्य, संगीता सोलंकी आदि उपस्थित थे।

इस अवसर पर महापौर वनिता सेठ ने कहा कि मानव जीवन और सभी प्राणियों के लिए पेड़ पौधों का बहुत महत्व है हमें इन्हें बचाना चाहिए। समाज में हर व्यक्ति को जीवन में अधिक से अधिक पेड़ अवश्य लगाने चाहिए। पर्यावण के संरक्षण के लिए पेड़ों की अहम भूमिका है।

इस अवसर पर कुम्हार समाज को भूमिदान करने वाले भूमिदाता स्वर्गीय मांगीलाल प्रजापत के पौत्र चंदन प्रजापत, बंशीलाल बोराबड, बद्रीलाल मालवीय, प्रेमाराम, पुखराज, श्यामलाल बोरावड, अक्षय सांवरिया, महेश चंद्र टाक, कन्हैयालाल चांदोरा, नरपतराम रोपिया, सीताराम, भरत संख्वाया, महेंद्र मेवाड़ा, विरेंद्र कुमार, लालचंद प्रजापत, शिवलाल चांदोरा, अंकित मालवीय, रमेश चांदोरा, रमेश भदाणिया सहित समाज के गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

>>> वन स्टार राइडर साईमा सैयद को इएफआई ने दी एनओसी

Similar Posts