एमजीएच में ब्रेकियल प्लेक्सस का सफल ऑपरेशन

चिंरजीवी योजना के तहत पूर्णतः निःशुल्क हुआ ऑपरेशन

जोधपुर,महात्मा गाँधी अस्पताल के ऑर्थोपेडिक विभाग में नेग्लेक्टेड ब्रेकियल प्लेक्सस का इलाज सफलता पूर्वक किया गया। सहायक आचार्य डॉ निरोत्तम सिंह ने बताया कि लूणी निवासी 19 वर्षीय दिलीप 11 महीने पहले मोटरसाइकिल एक्सीडेन्ट की वजह से दाहिने कंधे एवं कोहनी ने पूरी तरह से काम करना बंद कर दिया था। जाँच में पता चला कि मरीज को सुप्राक्लेविक्युलर (अपर सी5,सी6, सी7 रूट) टाइप की कम्पलीट ब्रेकियल प्लेक्सस इंजरी है।

इसे भी पढ़िए – भांजे को मारपीट से बचाने गए मामा पर कैंपर चढ़ाने का प्रयास

ऑर्थोपेडिक यूनिट हेड एवं वरिष्ठ आचार्य डॉ किशोर रायचंदानी के मार्गदर्शन में डॉ निरोत्तम सिंह एवं अन्य चिकित्सकों की टीम ने 2 स्टेज में ऑपरेशन किया प्रथम स्टेज में कंधे की स्थिरता एवं चाल के लिए अपर एवं लोअर ट्रेपेजियस टेण्डन को प्रॉक्सिमल ह्यूमरस हड्डी पर ट्रांसफर किया गया एवं द्वितीय चरण में 3 सप्ताह बाद कोहनी की स्थिरता एवं चाल के लिए मॉडिफाइड स्टींडलर तकनीक से फ्लेक्सर प्रोनेटर मांसपेशी समूह को डिस्टल ह्यूमरस हड्डी पर ट्रांसफर किया गया।

पढ़िए पूरी कहानी- टॉप-10 के एक-एक लाख के ईनामी गैंगस्टर विक्रम सिंह नांदिया व उसका साथी हिस्ट्रीशीटर दिनेश बम्बानी गिरफ्तार

ऑपरेशन करने वाली टीम में सहायक आचार्य डॉ.निरोत्तम सिंह,सीनियर रेजीडेन्ट डॉ विक्रान्त,वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ.मनोड रेहडु,रेजीडेन्ट डॉ.अमित,डॉ.गौरव,डॉ.सांवरमल, एनेस्थीसिया विभागाध्यक्ष डॉ.सरिता जनवेजा,सह आचार्य डॉ.प्रमिला,डॉ. गरिमा,डॉ.सुरेश,नर्सिंग स्टॉफ इकबाल,अजीत गुरमानी एवं सपोर्टिंग स्टाफ ज्ञान व नदीम का भी महत्वपूर्ण सहयोग रहा। ऑर्थोपेडिक विभागाध्यक्ष डॉ.एमके आसेरी ने बताया कि पश्चिमी राजस्थान में इस तरह का ब्रेकियल प्लेक्सस में टेण्डन ट्रांसफर का यह प्रथम ऑपरेशन है। महात्मा गाँधी अस्पताल अधीक्षक डॉ राजश्री बेहरा एवं अतिरिक्त प्राचार्य डॉ योगीराज ने ब्रेकियल प्लेक्सस के सफल ऑपरेशन पर सम्पूर्ण टीम को बधाई दी। महात्मा गांधी चिकित्सालय अधीक्षक डॉ.राजश्री बेहरा ने बताया कि ब्रेकियल प्लेक्सस का ऑपरेशन एवं इम्प्लान्ट चिरंजीवी योजना में पूर्णतः निःशुल्क किया गया।

न्यूज़ एप यहां से इंस्टॉल कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews