25-lakh-loan-taken-on-rent-shops-accused-arrested

किराए की दुकानों पर लिया 25 लाख का ऋण,आरोपी गिरफ्तार

किराए की दुकानों पर लिया 25 लाख का ऋण,आरोपी गिरफ्तार

जोधपुर,निकटवर्ती लूणी तहसील के भटिण्डा गांव में किराए पर ली गई तीन दुकानों पर दुकानदार ने फर्जीवाड़ा कर 25 लाख का ऋण ले लिया। बाद में दुकान मालिक को पता लगने पर केस दर्ज कराया। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद आरोपी किराएदार दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया।

थानाधिकारी ईश्वरचंद पारिक ने बताया कि भटिण्डा लूणी निवासी चैन भारती पुत्र राजू भारती की तरफ से रिपोर्ट दी गई थी। इसमें बताया कि उसने अपनी तीन दुकानों को पाली के रोहिट स्थित सांवलता खुर्द निवासी सेठ भारती पुत्र लादू भारती को वर्ष 2021 मेें किराए पर दिया था। मगर उसने एयू स्माल फाइनेंस लिमिटेड बोंबे मोटर्स के कर्मचारियों के साथ मिली भगत कर दुकानों पर 25 लाख का व्यवसाय ऋण ले लिया। धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज करते हुए जांच अधिकारी भारूराम ने आरोपी सेठ भारती को आज गिरफ्तार कर लिया। अग्रिम जांच की जा रही है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts