जोधपुर, शहर के नई सड़क चौराहा पर स्टंट करती एक एसयूवी कार का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद जोधपुर कमिश्नरेट की उदयमंदिर थाना पुलिस ने वाहन के पंजीयन नंबर के आधार पर मामला दर्ज करते हुए त्वरित कार्यवाही करते हुए खतरनाक स्टंट करने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस उपायुक्त पूर्व धर्मेन्द्र सिंह यादव ने बताया है कि सोमवार को एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक स्कॉर्पियों गाड़ी नई सड़क चौराहे पर स्टंट करती हुई नजर आ रही थी। इस वीडियो के आधार पर उदयमंदिर थाने में उक्त स्कॉर्पियों के चालक तथा उसमें सवार बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। उक्त बदमाशों को अविलंब पकड़ने के लिए उदयमंदिर थानाप्रभारी राजेश यादव के नेतृत्व में एक पुलिस दल का गठन किया गया था। उक्त पुलिस दल ने सब इंस्स्पेक्टर सुखराक, एएसआई सुरेशचंद्र, कांस्टेबल सुभाष खोजा, रूपेश कुमार, सुखदेव, महिला कांस्टेबल सरिता बाई व अंजू शामिल थे। उक्त पुलिस दल ने त्वरित कार्यवाही करते हुए स्कॉर्पियों का पता लगाकर देर रात खतरनाक स्टंट करने वाले बनाड़ थानान्तर्गत आकतली जाजीवाल निवासी युवराज सिंह पुत्र अजय सिंह राजपूत, मेड़ती गेट निवासी रमीज राजा पुत्र खुर्शीद अहमद व पावटा रसाला रोड, महामंदिर निवासी जय भाटी पुत्र राधेश्याम घांची को गिरफ्तार किया है।