जोधपुर, शहर के भीतरी क्षेत्र मोती चौक के पास स्थित निमाज की हवेली में नगर निगम की तरफ से एक जर्जर इमारत को ध्वस्त कर दिया गया। इसमें कुछ दुकानें बनी हुई थी। दुकानें गिराने पर क्षेत्रवासियों और दुकानदारों ने विरोध जताया जिसके बाद वहां कार्यवाही रोक दी गई। बाद में वहां ऐहतियात के तौर पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। बताया गया है कि मोती चौक के पास स्थित निमाज की हवेली में एक पुरानी इमारत जर्जर हालत में थी। यहां कई दुकानें बनी हुई थी। निगम अधिकारियों का कहना है कि इसको लेकर पहले कई बार नोटिस भी जारी किया गया था लेकिन दुकानदारों ने उसका जवाब नहीं दिया। इस पर निगम का अतिक्रमण निरोधक दस्ता आज सुबह जेसीबी और टै्रक्टर वहां पहुंचा और पुलिस की उपस्थिति में वहां बंद दुकानों के ताले तोडक़र सामान बाहर निकाला और उन्हें ध्वस्त कर दिया गया। दुकानदारों को जब इसकी सूचना मिली तो वह वहां पहुंचे और इस कार्यवाही का विरोध जताया। क्षेत्रीय पार्षद भी वहां पहुंचे। विरोध के कारण निगम कर्मियों को यह कार्यवाही रोकनी पड़ी।