विद्यार्थियों को दिलाई सड़क सुरक्षा की शपथ
जोधपुर,विद्यार्थियों को दिलाई सड़क सुरक्षा की शपथ। यातायात पुलिस, परिवहन एवं सडक़ सुरक्षा विभाग, आवास फाइनेंसियर्स लिमिटेड, राजस्थान सडक़ सुरक्षा सोसायटी, इंट्रेक्ट क्लब के संयुक्त तत्वाधान में आवास यूथ सडक़ सुरक्षा शिक्षा एवं जागरूकता अभियान के तहत सडक़ सुरक्षा अग्रदूत प्रशिक्षण एवं हेलमेट वितरण कार्यक्रम एक निजी स्कूल में आयोजित हुआ।
इसे भी पढ़ें – हादसों में तीन की मौत
कार्यक्रम में प्रशिक्षण के उपरांत यातायात पुलिसकर्मियों और छात्रों ने सडक़ सुरक्षा अग्रदूत के रूप में राज्य को स्वच्छ,स्वस्थ एवं सुरक्षित सडक़ संस्कृति विकसित करने के साथ वर्ष 2047 तक सडक हादसों रहित राष्ट्र का निर्माण करने की शपथ ली।
सभी अग्रदूतों को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त यातायात दुर्गाराम चौधरी ने सडक़ सुरक्षा की शपथ दिलाई। परिवहन एवं सडक़ सुरक्षा विभाग के मोटर वाहन निरीक्षक गजेंद्र ओझा ने सभी को यातायात नियमों की सख्ती से पालना करने के लिए अपील की। सभी को सडक सुरक्षा पॉकेट बुक एवं प्रशिक्षण प्रमाण दिए गए।