एबीवीपी की विकासार्थ विद्यार्थी इकाई ने किया पौंधारोपण
वृक्षमित्र अभियान
- जेएनवीयू नया परिसर में लगाए पौंधे
- विकासार्थ विद्यार्थी के बैनर तले देश में 1 करोड़ पौधे लगाए जायेंगे
- जोधपुर प्रान्त में 1 लाख एवं जोधपुर शहर में 10 हजार पौधे लगाए जाएंगे
जोधपुर,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद “विकासार्थ विद्यार्थी” जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय इकाई द्वारा वृक्षमित्र अभियान के तहत विश्वविद्यालय के नया परिसर में पौधारोपण किया गया। वृक्ष मित्र अभियान के तहत पूरे देश में विकासार्थ विद्यार्थी के बैनर तले 1 करोड़ पौधे लगाए जायेंगे। जोधपुर प्रान्त में 1 लाख एवं जोधपुर शहर में 10 हजार पौधारोपण के लक्ष्य के साथ आज नया परिसर ने पौधारोपण कर अभियान की शुरुआत की गई।
इस अवसर पर प्रान्त संगठन मंत्री पूरण सिंह ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी परिषद लगातार जागरूक रहते हुए शिक्षा क्षेत्र के साथ-साथ राष्ट्रीय सुरक्षा,समाज और पर्यावरण के अन्य मुद्दों को लेकर चिंतित है। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विकासार्थ विधार्थी आयाम के माध्यम द्वारा चलाया जा रहा यह महान अभियान निश्चित रूप से युवाओं को पर्यावरण के प्रति जागरूक करते हुए आने वाली पीढ़ियों को एक बेहतर कल देने का काम करेगा। श्वसन रोगों और मानव शरीर को होने वाले नुकसान को केंद्र में रखते हुए, हम सभी को दृढ़ संकल्प के साथ उनसे निपटने के लिए आवश्यक श्रमदान करना चाहिए।
प्रान्त मंत्री अविनाश खारा ने बताया कि समाज के इस महान अभियान के तहत हमारी प्राथमिकताओं में योगदान करने की ललक में एक की सुरक्षा भी एक महत्वपूर्ण बिंदु होना चाहिए। जोधपुर प्रान्त की इस परिषद ने एक अच्छे और सफल अभियान में 1 लाख 1 हजार पौंधे लगाने का संकल्प लिया है। ज्ञात हो कि जोधपुर प्रान्त द्वारा 1 लाख पौधे लगाने का यह अभियान कई चरणों में चलाया जाएगा। युवाओं में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए अभियान के तहत छात्र समुदाय की ओर से उन पौधों के संरक्षण की योजना भी लागू की जाएगी।
कार्यक्रम के दौरान उर्मित शर्मा, कैलाश प्रजापत,सचिन राजपुरोहित, काजल शर्मा,हनुमान चौधरी,रविना कंवर,उर्वशी,प्रेरणा,महक, विशाल, दिलीप, रितिक, दिग्विजय, दिनेश सहित कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews