student-union-election-on-friday-campaigning-will-stop-tomorrow-evening

छात्रसंघ चुनाव शुक्रवार को,कल शाम थमेगा प्रचार

छात्रसंघ चुनाव शुक्रवार को,कल शाम थमेगा प्रचार

  • प्रत्याशियों की जोर आजमाइश
  • 27 को आयेगा फैसला

जोधपुर, दो साल इंतजार के बाद अब छात्रसंघ चुनाव हो रहे हैं। शुक्रवार को मतदान होगा और शनिवार को परिणाम जारी किया जाएगा। गुरूवार की शाम को प्रचार प्रसार थम जाएगा। ऐसे में प्रत्याशियों ने अपना जनसंपर्क तेज कर दिया है।

कॉलेज कैंपसों में काफी चहलपहन देखी जा सकती है। पुलिस भी हर कैंपस पर छावनी के रूप में खड़ी है। आरएसी के जवानों को भी तैनात रखा गया है। चुनाव में मुख्य मुकाबला एनएसयूआई,एबीवीपी एवं एसएफआई के बीच है। मगर निर्दलीय ने भी ताल ठोक रखी है। ऐसे चुनावी समीकरण प्रभावित हो सकते हैं। कई छात्र प्रत्याशियों ने नाम वापस लेकर अन्य छात्र नेता प्रत्याशियों को अपना समर्थन दिया है। इधर छात्र नेताओं को उनके समाज के लोगों द्वारा सम्मानित किया रहा है तो कई स्थानों पर अभिनंदन भी किया जा रहा है।

student-union-election-on-friday-campaigning-will-stop-tomorrow-evening

इस बार छात्र गुटों में झगड़े,पोलिंग बूथ पर बदमाशियां आदि रोकने के लिए 600 पुलिस कर्मियों को तैनात किया है। 22 पुलिस निरीक्षक लगाए गए हैं तो 11 आरपीएस अफसर भी चुनाव के समय मौजूद रहेंगे। डीसीपी पूर्व डॉ.अमृता दुहन के अनुसार जिला पूर्व में इस बार 31 स्थानों पर पुलिस का जाब्ता लगाया गया है। 26 उपनिरीक्षक भी चुनावी ड्यूटी पर तैनात रखे जाएंगे। हाडी रानी बटालियन भी मौजूद रहेगी। चुनाव संपन्न होने तक पुलिस का यह जाब्ता बना रहेगा। यातायात पुलिस को भी ड्यूटी पर लगाया गया है।

यह रहेगी टक्कर की तस्वीर

इस बार छात्रसंघ चुनाव में छात्र नेता एबीवीपी के राजवीरसिंह बांता, एनएसयूआई के हरेंद्र चौधरी एवं एसएफआई के अरविंद सिंह के बीच अध्यक्ष की जंग रहेगी। कमला नेहरू महिला महाविद्यालय में कोमल, संतोष एवं सोनिया के बीच टक्कर है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए निधि राजपुरोहित,अक्षय मेघवाल ओमाराम, महासचिव के लिए वत्सल परिहार, जितेंद्र देवड़ा एवं नरेंद्र विश्रोई के बीच टक्कर रहेगी। जबकि संयुक्त महासचिव के लिए प्रत्याशी मुकेश विश्रोई, पुखराज विश्नोई एवं मनोज प्रजापत के बीच चुनावी जंग हैं।

कल शाम पांच बजे तक मिलेगा पहचान पत्र

चुनाव में मतदान के लिए छात्रों को 25 अगस्त की शाम तक पहचान पत्र मिल सकेगा। इसके बाद में वे डाउनलोड कर पहचान पत्र निकाल सकते हैं।

सरगरा समाज ने किया उम्मीदवारों का किया स्वागत

इधर सरगरा समाज द्वारा चुनावी उम्मीदवारों का स्वागत सम्मान व समर्थन सभा का आयोजन सरगरा बगेची जोधपुर मे रखा गया है। डॉक्टर जितेन्द्र चौहान, छगनलाल सरगरा ने उम्मीदवार हरेंद्र चौधरी, जितेंद्र देवड़ा, अक्षय मेघवाल, पुखराज विश्नोई को फूल माला साफा मोमेंटो देकर सम्मान किया। कार्यक्रम में अशोक सागर, बीजू सोलंकी,जगदीश भाटी, गिरधारी गहलोत, रतनाराम गुड़ा, पूर्व पार्षद  संपत देवी, कोशल्या गहलोत सहित अनेक लोग मौजूद थे।

लॉ कॉलेज के एनएसयूआई प्रत्याशियों ने किया प्रचार

पाली राजकीय विधि महाविद्यालय के एनएसयूआई प्रत्याशियों ने आज चुनाव प्रचार प्रसार किया। इस छात्र संघ चुनाव में एनएसयूआई की तरफ से अध्यक्ष पद पर साधना, उपाध्यक्ष पद पर आकाश देवड़ा, महासचिव पद पर गोविंद सिंह, सयुक्त सचिव पद पर पूनम सेन तैयारी कर रहे हैं। इस चुनाव प्रचार के दौरान एनएसयूआई प्रत्याशियों ने छात्र-छात्राओं से घर-घर सम्पर्क कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। छात्र नेता गीता बालोटिया,चंद्रकांत मारू,पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष प्रत्याशी सूरज राठौड़,अजय बुनकर,रमेश चौहान हेमावास,हिमांशु जलवानिया,कुलदीप सिंह,आर्यन सागर,अभिषेक वर्मा,धीरज गहलोत, मनीष देवड़ा, सुमन चौहान, मीनाक्षी देवड़ा, सीमा राठौड़ सहित कई छात्र उपस्थित थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts