Doordrishti News Logo

सुरपुरा बांध में कूद कर छात्र ने की खुदकुशी

  • पेटदर्द से परेशान था, बांध में कूद कर दी जान
  • कांस्टेबल पद की तैयारी कर रहा था -सुसाइड नोट मिला

जोधपुर, सुरपुरा बांध में कूदकर एक छात्र ने जान दे दी। गोताखोरों की मदद से छात्र का शव बाहर निकाला गया। मंडोर थानाधिकारी मनीष देव ने बताया कि भोजासर के भींयासर हाल नयापुरा मंडावता बेरा निवासी 20 साल के अनिल विश्नोई ने सुरपुरा बांध में डूबकर जान दी। शाम को कमरे में परिजन को एक सुसाइड नोट मिला। जिसमें अनिल ने लिखा था कि वह सुरपुरा बांध की तरफ जा रहा है। उसके आत्महत्या करने की आशंका से परिजन सुरपुरा बांध पहुंचे, जहां बांध के किनारे उसके चप्पल व अन्य सामान मिला। बांध में डूबने की आशंका के चलते तलाश कराई गई। सिविल डिफेंस के गोताखोरों ने मशक्कत के बाद रात में अनिल के शव को बाहर निकाला गया। उसने अपनी पेटदर्द की समस्या को बताया और अहमदाबाद नहीं ले जाने की बात लिखीं थी। वह कांस्टेबल पद की तैयारी कर रहा था और अंडर ग्रेजुएशन था।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: