धार्मिक उन्माद में 23 प्रकरण दर्ज,200 लोग हिरासत में,20 गिरफ्तार

धार्मिक उन्माद में 23 प्रकरण दर्ज,200 लोग हिरासत में,20 गिरफ्तार

  • मुख्य आरोपी का भी पता लगाने में जुटी पुलिस
  • गिरफ्तार 20 लोगों को कोर्ट में पेश कर10-10 दिन की रिमांड पर लिया
  • पुलिस की दंगईयों से गहन पूछताछ जारी

जोधपुर, शहर में सोमवार की रात से उपजे धार्मिक उन्माद के बाद हुई हिंसा के अब तक 23 प्रकरण दर्ज हो चुके हैं। पुलिस दो सौ से ज्यादा लोगों को हिरासत में ले चुकी है। मगर प्रकरणों में अब तक 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिन्हें आज कोर्ट में पेश कर 10-10 दिन की पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है।

धार्मिक उन्माद में 23 प्रकरण दर्ज,200 लोग हिरासत में,20 गिरफ्तार

पुलिस अब दंगईयों से गहन पूछताछ कर रही है। यह भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि किसी के कहने पर तो यह दंगा नहीं करवाया गया, या सोची समझी साजिश का हिस्सा तो नहीं है। पुलिस मुख्य आरोपी का भी पता लगाने में जुटी है। चार मामले पुलिस की तरफ से और एक प्रकरण विरोधी यानी मुस्लिम पक्ष की तरफ से दर्ज करवाया गया है।

धार्मिक उन्माद में 23 प्रकरण दर्ज,200 लोग हिरासत में,20 गिरफ्तार

एसीपी पश्चिम चक्रवर्ती सिंह राठौड़ ने बताया कि 20 आरोपियों को सरदारपुरा पुलिस की तरफ से गिरफ्तार कर लिया गया। तकरीबन दो सौ से ज्यादा लोगों को हिरासत में ले चुके हैं। कईयों को शांति भंग में  पकड़े जाने के बाद छोड़ा भी गया तो कईयों को जेल भी भेजा जा चुका है। 20 लोगों को दो प्रकरण में अभी मुल्जिम बनाया गया है। जिनमें दानिश अली,हैदर अली,सोहिल,उमर फारूक उर्फ मोहम्मद नासिर, तौसिफ खां उर्फ  टीके,सलमान खां,मोहम्मद जाकिर, अब्दूल लतीफ,आरिफ अली,इकबाल खां,शाहरूख खां,मोहम्मद यासीन एवं हैदर उर्फ ढबी के साथ अन्य सात लोगों को कोट में पेश कर 10-10 दिन की पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts