state-level-conference-of-samta-sainik-group-concluded

समता सैनिक दल का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन सम्पन्न

  • समाज में न्याय,समानता,बंधुता, स्वतंत्रता स्थापित करने का लिया संकल्प
  • राजस्थान के सभी जिलों के सैकड़ों पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने लिया भाग

जोधपुर,समता सैनिक दल का प्रदेश स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन सोमवार को मेघवाल समाज संस्थान छात्रावास मसूरिया में संपन्न हुआ। सम्मेलन के मुख्य अतिथि भिक्खु कश्यप,आनन्द फुलेरा व अशोक सागर राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहेब बीआर अम्बेडकर ने समता सनिक दल की स्थापन कर समाज में न्याय व समानता स्थापित करने की बड़ी-बड़ी लड़ाइयाँ लड़कर उस समय समाज के विषमतावादी ढाँचे को ढहा कर समता मूलक समाज की स्थापना करने का भरसक प्रयास किया व सफलता भी मिली।

उनकी बदोलत आज देश का संविधान न्याय समानता,बंधुता, स्वतंत्रा जैसे महान मूल्यों को संजोये हुए है। संगठन की मजबूती के साथ साथ संवेधानिक मूल्यों की रक्षा व सुरक्षा का संकल्प दिलाया। उन्होंने संगठन के गोरवशाली इतिहास को देखते हुए संगठन को हर गाँव व घर तक पहुंचाने का आह्वान किया।

state-level-conference-of-samta-sainik-group-concluded

ये भी पढ़ें- खेतीकर कुम्हार सिंह संस्थान की मीटिंग में नइ कार्यकारिणी गठन हेतु प्रस्ताव पास

कार्यक्रम के विशिस्ट अतिथि बीडी सुजात रास्ट्रीय उपाध्यक्ष,धर्मपाल बौद्ध प्रदेश अध्यक्ष,एमआर डांगी डीजीएम बीएसएनएल,डॉक्टर अजय वर्धन क्षेत्रीय निदेशक इग्नू,सम्मलेन के मुख्य वक्ता एडवोकेट गोरधन जयपाल प्रदेश प्रधान महासचिव ने समता सैनिक दल की मजबूती के लिए सामाजिक सरोकार को अपनाते हुए, समाज में युवाओं की दशा एवं उन्हें सही दिशा देने,वैज्ञानिक एवं समतावादी सोच को अपना कर सामाजिक रूढ़िवादी परंपराओं का खात्मा करने व समाज व संगठन के सामने आने वाली चुनोतियों का मुकाबला कर समाज व संगठन को नई उचाईयों पर ले जाने का आह्वान किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश महिला विंग की अध्यक्षा कमला बुगालिया ने की व कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

state-level-conference-of-samta-sainik-group-concluded

राज्य सम्मलेन को महिला विंग जिला अध्यक्ष अरूणा बारूपाल,ओमप्रकाश बौद्ध जिला अध्यक्ष जोधपुर शहर, ग्रामीण अध्यक्ष इमाराम मेघवाल भीकमकोर, जिला महासचिव अशोक कुमार मेघवाल,नेमीचंद नवल,बीएल बुगालिया,धनाराम जोगावत,बसंत रॉयल,डीएल धांधव,ओमप्रकाश कासोटीया,गुड़िया पंवार,नथमल खिची ने भी संबोधित किया,कार्यक्रम का सचालन डॉक्टर अर्जुन यादव ने किया।

ये भी पढ़ें- जिले की 119 स्कूलों की मरम्मत के लिए 730 लाख रुपए मंजूर

कार्यक्रम में लक्ष्मणदास बागराना, देवाराम सुराणा,पोलाराम सुराणा, अमित राय बौद्ध,अमराराम बोस, भगवानाराम बारुपाल,उषा मोबारषा, रमेश खीची,हीरालाल जयपाल, ओम प्रकश सुनिया,भवानीशंकर बोद्ध जिला अध्यक्ष चुरू,संतोष बौद्ध , जैसराज बौद्ध चुरू, कैलाश चन्द्र बौद्ध जिला अध्यक्ष धोलपुर,विशम्बर जिला अध्यक्ष अलवर,मीठाराम बामणिया जिला अध्यक्ष सिरोही,कैलाश चन्द बोद्ध,निर्मला पन्नू,किशन खुड़ीवाल, मदनलाल जालोर,कमलेश तंवर, कानाराम बोद्ध,लीला बोद्ध,गणपत भाट,अरूणा लीलावत कबीर नगर, एडवोकेट शिवलाल बरवड़,अमित धनदे बाड़मेर,बापिणी अध्यक्ष उदाराम मेघवाल,चनणाराम सेजू,शांति पंवार, निरमा मेघवाल,गिरधारीराम भाटिया, थानाराम भील,पेमाराम,खींवराज मिडल कपुरिया,नरुराम ईशरु, हीरा लाल पंवार, सुरजाराम मेघवाल, भंवरीदेवी,जोगाराम,पुखराज नौसर, दिलीप पंवार,हरीराम सेजू, कमला भील,गिरधारी भील सहित राजस्थान के विभिन्न जिलों व तहसीलों के सैकड़ो पद्दधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस अवसर पर प्रदेश की नई कार्यकारणी का गठन किया गया। प्रदेश में भामाशाह व समाज सेवा में उल्लेखनीय कार्य करने वाले 70 महिला पुरुष कार्यकर्ताओं का दुपट्टा व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews