जिले की 119 स्कूलों की मरम्मत के लिए 730 लाख रुपए मंजूर

-78 राउमावि,17 राउप्रावि एवं 24 राप्रावि में विशेष मरम्मत कार्य होगा

जोधपुर,राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा,जयपुर द्वारा जोधपुर जिले के 119 विभिन्न विद्यालयों में विशेष मरम्मत के लिए 730 लाख रुपए की स्वीकृति जारी की गई है। इनमें 78 राउमावि,17 राउप्रावि एवं 24 राप्रावि शामिल हैं। संभागीय संयुक्त निदेशक (स्कूल शिक्षा) जोधपुर प्रेमचन्द्र सांखला ने बताया कि जिले के विभिन्न विद्यालयों में मरम्मत की विशेष आवश्यकता के दृष्टिगत जिला परियोजना समन्वयक कार्यालय, जोधपुर के प्रस्ताव अनुसार यह स्वीकृति प्रदान की गई है। ये 31 मार्च से पूर्व पूर्ण किए जाएंगे।

ऐप्लिकेश यहां से डाउनलोड कीजिए:- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews