मानसिक स्वास्थ्य व नशामुक्ति पर व्याख्यान आयोजित

अजमेर(डीडीन्यूज),मानसिक स्वास्थ्य व नशामुक्ति पर व्याख्यान आयोजित। राजकीय पोलिटेक्निक महाविद्यालय,अजमेर में मंगलवार को ‘नई किरण नशा मुक्ति अभियान’ के तहत मानसिक स्वास्थ्य एवं नशामुक्ति विषय पर व्याख्यान आयोजित किया गया।

इसे भी पढ़ें – दिल्ली जाने वाली तीन प्रमुख ट्रेनें आज रीशेड्यूल रहेगी

राजकीय जवारलाल नेहरू अस्पताल के डॉ चरणसिंह जिलोवा, कॉउन्सलर एवं विशेषज्ञ,मनोरोग एवं नशामुक्ति इसके मुख्य वक्ता थे। डॉ जिलोवा ने छात्र छात्राओं को अच्छे मानसिक स्वास्थ्य के लिए नियमित दिनचर्या,स्वस्थ आहार, पर्याप्त नींद,नियमित व्यायाम करने और प्रकृति से जुड़े रहने की आवश्यकता बतायी।

उन्होंने नशे के दुष्प्रभावों के प्रति सावचेत करते हुए बताया कि नशे के बहुत से सामाजिक और आर्थिक दुष्परिणाम होते हैं तथा नशा कई प्रकार की बीमारियों की जड़ है। ज्यादातर अपराध नशे के प्रभाव में होते हैं,इसलिए छात्र छात्राओं को नशे से दूर रहना चाहिए और समाज में नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूकता लाने के प्रयास करने चाहिए। व्याख्यान के अंत में डॉ जिलोवा ने छात्र छात्राओं की जिज्ञासाओं का समाधान किया।

इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ सुनील कुमार जैन,यांत्रिक विभाग के विभागाध्यक्ष गोविन्द नारायण पारीक,विद्युत विभागाध्यक्ष अविष्कार सिंह,नशा मुक्ति अभियान प्रभारी मानसिंह जाट सहित महाविधालय के स्टाफ सदस्य भी उपस्थित थे।

अपने संस्थान का विज्ञापन बहुत ही कम लागत में यहां देकर प्रचार- प्रसार करके व्यापार को बढ़ा सकते हैं। विज्ञापन के लिए मोबाइल नंबर –9414135588 पर संपर्क कीजिए।