खेतीकर कुम्हार सिंह संस्थान की मीटिंग में नइ कार्यकारिणी गठन हेतु प्रस्ताव पास
जोधपुर,खेतीकर कुम्हार सिंह संस्थान की मीटिंग रविवार को सरदारपुरा प्रथम बी रोड स्थित खेतीकर कुम्हार सभा भंवन खाड़ियाबास प्रांगण पर आयोजित की गई। सभा में मुख्य प्रस्ताव खेतीकर कुम्हार पंचायत ठाकुरजी मंदिर, जोधपुर कार्यकारिणी के चुनाव और अंकेक्षित लेखे प्रस्तुत करवाने के लिए भूतपूर्व कार्यकारिणी कमेटी को तीसरा और अन्तिम पत्र व्यवहार से सूचित कर आगामी मीटिंग में नइ कार्यकारिणी कमेटी का गठन हेतु कार्यवाही करने का प्रस्ताव पास किया गया।
ये भी पढ़ें- जोधपुर आईटी परिवार ने किया 185 यूनिट रक्तदान
बैठक में संस्थान के अध्यक्ष रामरतन गुडिया,सचिव राजेंद्र रोपिया, सलाहकार मंत्री भँवरलाल मालविया सहित हंसराज तिलायचा,छंवरलाल लिम्बा,छिनाराम मालविया,नविन चान्दोरा,सुरेन्द्र रोपिया,रमेश पटेल, फ़तेहराज गोयल,मंशाराम गोयल,प्रेम सोतवाल,जयनारायण बागरी, विजय किशन चान्दोरा,पुखराज बालुन्दिया सहित समाज के कई गणमान्य लोगों ने भाग लिया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की।एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews