खेलकूद प्रतियोगिता में श्रीसरस्वती बाल वीणा भारती स्कूल का दबदबा

  • फाइनल मुकाबलों में प्रतियोगियों ने दिखाया दमखम
  • 65वीं जिला स्तरीय प्राथमिक खेलकूद प्रतियोगिता

जोधपुर, 65वीं जिला स्तरीय प्राथमिक खेलकूद प्रतियोगिता श्री सरस्वती बाल वीणा भारती उमावि. सूरसागर ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर बेहतरीन परिणाम दिए। यह खेलकूद प्रतियोगिता सूरसागर स्थित सरस्वती बाल वीणा भारती में 25 नवंबर से प्रारम्भ हुई थी जो 26 नवम्बर तक चली। मुकाबलों में छात्रा कबड्डी प्रतियोगिता में श्रीसरस्वती बाल वीणा भारती उमावि सूरसागर विजेता बनी। सरस्वती बाल वीणा स्कूल ने श्रीराम आदर्श उमावि कराणी को पराजित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।

छात्रा खो-खो प्रतियोगिता में भी श्रीसरस्वती बाल वीणा भारती उमावि सूरसागर ने आर्मी पब्लिक स्कूल को पराजित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार छात्र खो-खो और कबड्डी प्रतियोगिता में श्रीसरस्वती बाल वीणा भारती उमावि सूरसागर ने आदर्श देचू को पराजित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस प्रकार छात्रा खो-खो प्रतियोगिता में श्रीसरस्वती बाल वीणा भारती उमावि सूरसागर प्रथम, आर्मी प. स्कूल द्वितीय एवं श्रीराम आदर्श कराणी स्कूल तृतीय रहे।

खेलकूद प्रतियोगिता में श्रीसरस्वती बाल वीणा भारती स्कूल का दबदबा

छात्रा कबड्डी प्रतियोगिता में श्रीसरस्वती बाल वीणा भारती उमावि सूरसागर प्रथम, श्रीराम आदर्श कराणी स्कूल द्वितीय एवं राघव सुनिधि स्कूल सूरसागर तृतीय रही। छात्र खो-खो प्रतियोगिता में श्री सरस्वती बाल वीणा भारती उमावि सूरसागर प्रथम, श्रीआदर्श उमावि देचू द्वितीय एवं आर्मी प. स्कूल तृतीय रहे। छात्र कबड्डी प्रतियोगिता में श्री सरस्वती बाल वीणा भारती उमावि सूरसागर प्रथम, आदर्श उमावि देचू द्वितीय एवं राउमावि सन्तोड़ा खुर्द तृतीय रहे।

छात्र-छात्रा जिमनास्टिक प्रतियोगिता में आदर्श उमावि देचू प्रथम, श्रीसरस्वती बाल वीणा भारती उमावि सूरसागर द्वितीय एवं राघव सुनिधि उप्रावि तृतीय रहे। एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 100×4 छात्रा रिले दौड़ में आर्मी प. स्कूल प्रथम, श्री सरस्वती बाल वीणा भारती उमावि सूरसागर द्वितीय एवं विद्याश्रम उमावि उचियाड़ा तृतीय रहे। 100×4 छात्र रिले दौड़ में आदर्श उमावि प्रथम, श्री सरस्वती बाल वीणा भारती द्वितीय एवं आर्मी प. स्कूल तृतीय रहे। छात्र लम्बी कूद में भानुप्रताप सिंह (आर्मी स्कूल) प्रथम, विनीत कुमार (आर्मी स्कूल) द्वितीय एवं रावल सिंह आदर्श उमावि देचू तृतीय रहे।

छात्रा लम्बी कूद में तनुश्री प्रथम, हर्षित द्वितीय एवं क्रिस्टल तृतीय रहे। 50 मीटर छात्र दौड़ में दक्ष भाटी (विलियम एकेडमी) प्रथम, आर्यन (आर्मी स्कूल) द्वितीय एवं प्रत्यूष (विद्याश्रम स्कूल) तृतीय रहे। छात्रा 50 मीटर दौड़ में तनुश्री (आर्मी स्कूल) प्रथम, कुसुमी (आर्मी स्कूल) द्वितीय, युवानी (विलियम एकेडमी) तृतीय रहे। छात्र 100 मीटर दौड़ में जोगेंद्रसिंह (देचू) प्रथम, कुलदीप (आर्मी) द्वितीय, सज्जन (आर्मी) तृतीय रहे। छात्रा 100 मीटर दौड़ में हर्षिता (आर्मी स्कूल) प्रथम, पूजा (आर्मी स्कूल) द्वितीय, युवानी (विलियम एकेडमी) तृतीय स्थान पर रहे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews