बगैर ओटीपी लिंक के खाते से 18 हजार पार
जोधपुर,बगैर ओटीपी लिंक के खाते से 18 हजार पार। शहर के मसूरिया स्थित एक बैंक के पीछे रहने वाले व्यक्ति की पत्नी के बैंक खाते से किसी शातिर द्वारा फोन पे के माध्यम से 18 हजार रुपए पार कर लिए। रुपए दो किश्तों में निकाले गए। मामला गत साल सितंबर का है और अब इस बारे में देवनगर थाने में रिपोर्ट दी गई है।
यह भी पढ़ें – महाशिवरात्रि पर शिवालयों में गूंजा हर-हर महादेव
देवनगर पुलिस ने बताया कि मामले में मसूरिया स्थित आंध्रा बैंक के पीछे रहने वाले रवि कुमार पुत्र रमेश कुमार प्रजापति की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसकी पत्नी के नाम से एक बैंक खाता पंजाब नैशनल बैंक में है। गत साल सितंबर किसी शातिर द्वारा बगैर लिंक ओटीपी भेजे फोन पे से दो बार में 18 हजार रुपए निकाल लिए गए। पहली बार में दस हजार फिर 8 हजार रुपए निकाले गए। पीडि़त की तरफ से अब देवनगर थाने में धोखाधड़ी में प्रकरण दर्ज करवाया गया है।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews