speed-trial-by-electric-special-train-on-samdari-jodhpur-rail-section

समदड़ी-जोधपुर रेल खंड पर इलेक्ट्रिक स्पेशल ट्रेन से स्पीड ट्रायल

  • पीसीईई राजेश मोहन लेंगे ट्रायल
  • 152 किलोमीटर रूट खंड पर विद्युतीकरण कार्य पूरा

जोधपुर,लूणी-समदड़ी रेलवे स्टेशनों के बीच रेल विद्युतीकरण का कार्य पूरा करवा लिया गया है। उत्तर-पश्चिम रेलवे जोन के प्रधान मुख्य विद्युत इंजीनियर राजेश मोहन शुक्रवार को समदड़ी-जोधपुर रेल खंड पर इलेक्ट्रिक स्पेशल ट्रेन दौड़ाकर स्पीड ट्रायल लेंगे।

मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय ने बताया कि जोधपुर मंडल पर कराए जा रहे विद्युतीकरण कार्यों के तहत लूणी जंक्शन से समदड़ी जंक्शन तक विद्युतीकरण का कार्य पूरा करवाने के साथ ही इस मार्ग पर इलेक्ट्रिक लोको चला कर सफल ट्रायल लिया जा चुका है। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही जोधपुर मंडल पर अब तक 152 किलोमीटर रूट खंड पर विद्युतीकरण का कार्य पूरा हो गया है तथा दिसम्बर-2023 तक संपूर्ण जोधपुर मंडल पर विद्युतीकरण कार्य पूरा करने के निर्धारित लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए इस दिशा में तेजी से काम किया जा रहा है।

वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (कर्षण) प्रवीण चौधरी ने बताया कि उत्तर- पश्चिम रेलवे के प्रधान मुख्य विद्युत इंजीनियर राजेश मोहन लूणी- समदड़ी रेल खंड पर विद्युतीकरण कार्यों का निरीक्षण करने शुक्रवार सुबह जोधपुर आ रहे हैं। इस दौरान वह जोधपुर रेलवे स्टेशन और भगत की कोठी रेलवे स्टेशनों के यार्डों का निरीक्षण करने के साथ ही विद्युतीकरण विभाग व मंडल अधिकारियों की विद्युतीकरण कार्यों की समीक्षा बैठक लेंगे।

पीसीईई सुबह 11 बजे लूणी रेलवे स्टेशन यार्ड के निरीक्षण के पश्चात लूणी,सतलाना,दूदिया,धुंधाड़ा,अजीत व समदड़ी स्टेशनों पर समपार फाटकों व विद्युतीकरण कार्यों का जायजा लेंगे। शाम को 4:20 बजे वह समदड़ी से जोधपुर के बीच इलेक्ट्रिक स्पेशल ट्रेन से स्पीड ट्रायल लेंगे तथा शुक्रवार रात्रि में ही जयपुर लौट जाएंगे।

152 किलोमीटर रूट खंड पर विद्युतीकरण कार्य पूरा

जोधपुर मंडल के 152 किलोमीटर रेल खंड पर विद्युतीकरण कार्य पूरा करवा लिया गया है। जोधपुर-लूणी- मारवाड़ जंक्शन के 104 किलोमीटर रेल खंड पर विद्युतीकरण कार्य को पहले ही फिट मिल चुका है,अब लूणी जंक्शन से समदड़ी जंक्शन के 48 किलोमीटर रूट पर विद्युतीकरण कार्य पूरा हो गया है तथा शेष रेल खंडों पर ओवरहेड खंभे खड़े किए जा रहे हैं।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews