इनपुट डीलर्स ने किया काजरी भ्रमण

जोधपुर, आत्मा परियोजना के अन्तर्गत इनपुट डीलर्स के लिए चल रहे डिप्लोमा प्रशिक्षण के प्रशिक्षणार्थियों ने काजरी के शोध क्षेत्रों का भ्रमण किया। विभागाध्यक्ष डॉ दिलिप जैन ने सौर उर्जा के विभिन्न यंत्रों एवं एग्रोवालटिक प्रणाली और शीत कक्ष के बारे में जानकारी दी। उप निदेशक पीडी आत्मा एवं पदेन सचिव हरीश मेहरा ने बताया कि 48 दिनों के प्रशिक्षण दौरान विभिन्न कृषि वैज्ञानिकों विषय विशेषज्ञों द्वारा कृषि एवं व्याधि नियंत्रण के बारे में जानकारी दी जा रही है। काजरी के बहादुर सिंह साखला और रमेश चन्द्र ने संग्राहलय में संस्थान की शोध उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी। फेसिलिटेटर राजेन्द्र व्यास, सहायक निशा चावरिया सहित प्रशिक्षणार्थियों ने बताया कि फलोउद्यानिकी सौर उर्जा जल संग्रहण आदि के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिली एवं ज्ञानवर्धन हुआ। डॉ व्यास ने काजरी के निदेशक डॉ ओपी यादव एवं वैज्ञानिकों को धन्यवाद ज्ञापित किया। डॉ व्यास ने काजरी के निदेशक डॉ ओपी यादव एवं वैज्ञानिकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Similar Posts