dairy-operator-assaulted-for-demanding-money-for-goods

सामान के पैसे मांगने पर डेयरी संचालक से मारपीट

सामान के पैसे मांगने पर डेयरी संचालक से मारपीट

आग लगाने का प्रयास

जोधपुर, शहर के कुड़ी भगतासनी सेक्टर दो में एक डेयरी की दुकान में सामान के पैसे मांगे जाने पर कुछ लोगों ने दुकानदार से मारपीट करने के साथ धमकियां दी। आरोपियों ने दुकान में आग भी लगाने का प्रयास किया। पीडि़त दुकानदार की तरफ से कुड़ी थाने मेें नामजद रिपोर्ट दी गई।

कुड़ी पुलिस ने बताया कि केके कॉलोनी बासनी प्रथम फेज निवासी मनीष पुत्र अन्नतराम घांची की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसकी एक डेयरी की दुकान कुड़ी सेक्टर 2 में है। जहां पर शिवनगर कुड़ी निवासी रमेश बेनिवाल और दो लोग आए। इन लोगों ने दुकान से डेयरी उत्पाद खरीदा। पैसे मांगने पर मारपीट कर धमकियां दी। इन लोगों ने दुकान में आग लगाने का भी प्रयास किया। कुड़ी थाने के एसआई विश्राम मीणा इस बारे में तफ्तीश कर रहे है।

घर के बाहर से कार चोरी

जनता कॉलोनी मकान नंबर 192 मेें रहने वाले अशोक पुत्र बाबूलाल खारवाल ने कुड़ी थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि उसकी एक स्वीफ्ट डीआई कार रात को घर के बाहर खड़ी थी। सुबह उठने पर कार अपने स्थान पर नहीं मिली। कार चोरी का प्रकरण पुलिस में दर्ज करवाया गया है। फिलहाल कार का पता नहीं चला है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts