अनेक रंग युवाओं के संग युवा समारोह

अनेक रंग युवाओं के संग युवा समारोह

जोधपुर, आजादी का अमृत महोत्सव और एक भारत श्रेष्ठ भारत यूनिफेस्ट परिवार की तरफ से ऑनलाइन यूथ फेस्टिवल 2021 का शनिवार को दूसरे दिन पोस्टर मेकिंग, क्लासिकल डांस, क्रिएटिव डांस, वेस्टर्न वोकल, वेस्टर्न इंस्ट्रूमेंट, मोनो एक्टिंग, मायम, मिमिकिरी, विधाओं को समर्पित रहा।

संचालन समिति अध्यक्ष सैमसंन डेविड ने बताया की आज मुख्य अतिथि डॉ विजय शर्मा पद्माश्री अवॉर्डडेट इंटरनेशनल रिनोवेट मिनिएचर आर्टिस्ट ने युवाओं को आशीर्वाद दिया और इस कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए सभी आयोजकों को बधाई दी तथा कार्यक्रम प्रारंभ करने की अनुमति प्रदान की।

कार्यक्रम के गेस्ट ऑफ ऑनर डॉक्टर आईवी त्रिवेदी वाइस चांसलर गोविंद गुरु ट्राइबल यूनिवर्सिटी बांसवाड़ा, स्पेशल गेस्ट डॉक्टर गोपाल पाठक वाइस चांसलर सरला बिरला यूनिवर्सिटी रांची झारखंड थे। शास्त्रीय संगीत विधाओं में निर्णायक मंडल की भूमिका निभा रहे हैं जोधपुर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर गौरव शुक्ल और संगीत विभागाध्यक्ष प्रोफेसर स्वाति शर्मा।

शास्त्रीय नृत्य में सुलेखा मिश्रा, विजया शर्मा जजों ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। युवाओं की प्रस्तुति में विशेष तौर से जोधपुर शहर के युवा कलाकार मोतीलाल विश्नोई जिन्होंने वेस्टर्न सोलो सिंगिंग में बहुत तालियां बटोरी। मुख्य संचालन और सूत्रधार पंडित देवेंद्र वर्मा दिल्ली से शास्त्रीय गायक थे।

दूरदृष्टिन्यूज की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts