अपूर्वा जोधपुर की पहली गायनी ओन्को सर्जन
जोधपुर,शहर की रहने वाली डॉ अपूर्वा टाक शहर की पहली गायनी ओन्को सर्जन होंगी। इससे पहले तक जोधपुर में इस सुपर स्पेशलिटी की कोई डॉक्टर नहीं थी। डॉ टाक ने अपनी एमबीबीएस जोधपुर के ही डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज से की थी। इसके बाद पीजी आरएनटी मेडिकल कॉलेज उदयपुर से की।
यह भी पढ़ें – गुड गवर्नेंस के माध्यम से पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ मिले- कलक्टर
वे अब एमसीएच डिग्री गायनी ओन्को सर्जरी में की है। यह डिग्री उन्होंने टाटा बीबीसीआई गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज से की है। अपूर्वा,डॉ एमएल टॉक एवं डॉक्टर भारती टॉक की सपुत्री है।डॉ भारती टाक वर्तमान में उम्मेद अस्प्ताल की उप अधीक्षक हैं।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews