विश्व पर्यावरण दिवस पखवाड़े के अंतर्गत आफरी में श्रमदान
जोधपुर(डीडीन्यूज),विश्व पर्यावरण दिवस पखवाड़े के अंतर्गत आफरी में श्रमदान। विश्व पर्यावरण दिवस के तहत प्री कैम्पेन प्रोग्राम 22 मई से 5 जून,2025 के अंतर्गत शुष्क वन अनुसन्धान संस्थान,जोधपुर द्वारा आज आफरी मुख्य परिसर में प्लास्टिक मुक्त कैंपस स्वछता अभियान के तहत श्रमदान कार्य किया गया। जिसमे संस्थान के निदेशक डॉ.तरुण कान्त के साथ आफरी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। डॉ.कान्त ने प्लास्टिक से होने वाले दुष्प्रभाव को बताते हुए व्यक्तिगत स्तर पर इसका उपयोग नहीं करने की अपील की।
एमडीएमएच में ब्रेन एनीयुरिज्म का पहला सफल इलाज
संस्थान में विश्व पर्यावरण दिवस- 2025 प्री कैम्पेन प्रोग्राम के अंतर्गत 22 से 30 मई को विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमे प्लास्टिक प्रदुषण की समाप्ति, प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन एवं एकल उपयोग प्लास्टिक में कमी विषयों पर व्याख्यान के साथ हैकेथोन,स्लोगन प्रतियोगिता,पोस्टर प्रतियोगिता एवं नेचर वाक का आयोजन किया गया।जिसमे आफरी के अधिकारियो व कर्मचारियों, शोधार्थियों,विधार्थियों एवं आफरी परिसर के बच्चों ने भाग लिया।