शेखावत का राज्य सरकार पर हमला
बैठकों के साथ की जनसुनवाई
जोधपुर,केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राजस्थान की बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जिस तरह से कानून- व्यवस्था की स्थिति है। दिन-दहाड़े लूट की घटनाएं हो रही हैं। लुटेरे पकड़े नहीं जा रहे हैं। इससे समाज में दहशत का माहौल है। इस सबका खामियाजा आने वाले चुनाव में कांग्रेस सरकार को भुगतना पड़ेगा।
उन्होंने रविवार को कई दिवंगतों को श्रद्धासुमन अर्पित किए जाने के साथ बैठक कर जनसुनवाई की।
ये भी पढ़ें- महर्षि दयानंद जयंती पर जोधपुर में होगा तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन-आर्यवेश
शेखावत ने कहा कि अभी जन आक्रोश यात्राओं के तहत राजस्थान के लगभग सभी कोनों में जाने का अवसर मिला। केंद्र सरकार की योजनाओं को लागू करने में जिस तरह से राजस्थान पिछड़ रहा है, चाहे प्रधानमंत्री आवास योजना हो या जल जीवन मिशन हो, इसके कारण जनता के मन में भारी आक्रोश है। यह जन आक्रोश यात्रा में भी सामने आया और सामान्य जनसुनवाई में भी देखने को मिल रहा है।
बिगड़ रही कानून व्यवस्था
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जिस तरह से राजस्थान में कानून-व्यवस्था की स्थिति है। उससे जुड़ी हुई बहुत सारी समस्याएं आती हैं। दिन-दहाड़े लूट की घटनाएं हो रही हैं। एक-एक महीने तक कोई कार्रवाई नहीं होती है। लुटेरे पकड़े नहीं जा रहे हैं। इससे समाज में दहशत का माहौल है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews