वरिष्ठ रंगकर्मी मदन बोराणा का निधन

  • शहर के रंगकर्मियों व भाजपा में शोक की लहर
  • 65 वर्षीय मदन बोराणा पिछले 45 वर्षों से रंगकर्म से जुड़े हुए थे
  • मदन बोराणा ने सैकड़ों नाटकों में अभिनय करने के साथ ही निर्देशन भी किया
  • कई हिन्दी व राजस्थानी फिल्मों में भी प्रमुख भूमिकाएं निभाई

जोधपुर,वरिष्ठ रंगकर्मी मदन बोराणा का निधन। शहर के वरिष्ठ रंगकर्मी मदन बोराणा का सोमवार तड़के दिल का दौरा पड़ने से असामयिक निधन हो गया। राजस्थान संगीत नाटक अकादमी व राज्य मेला प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष रमेश बोराणा के छोटे भाई 65 वर्षीय मदन बोराणा पिछले 45 वर्षों से रंगकर्म से जुड़े हुए थे। वे भाजपा के मीडिया प्रभारी भी थे। उनके निधन पर शहर के रंगकर्मियों व भाजपा में शोक की लहर छा गई।

यह भी पढ़ें – शिक्षा मंत्री ने प्रबोधकों की पदोन्नति के प्रस्ताव को दी मंजूरी

रंगकर्म को समर्पित मदन बोराणा ने सैकड़ों नाटकों में अभिनय करने के साथ ही निर्देशन भी किया था। उन्होंने प्रमुख टीवी सीरियल भारत एक खोज के साथ ही कई हिन्दी व राजस्थानी फिल्मों में भी प्रमुख भूमिकाएं निभा कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया था। राजस्थानी फिल्म गौरी रो पल्लो लटके में उन्होंने सहअभिनेता की भूमिका निभाई थी। पिछले कुछ समय से वे भाजपा की राजनीति में सक्रिय थे और संभाग मीडिया सहप्रभारी का काम देख रहे थे।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews