सेन इंटर रेलवे बॉक्सिंग चैम्पियनशिप के रैफरी मनोनीत
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),सेन इंटर रेलवे बॉक्सिंग चैम्पियनशिप के रैफरी मनोनीत। उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल पर कार्यरत टीटीआई विकास सेन को ऑल इंडिया इंटर रेलवे बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2025- 26 का रैफरी मनोनीत किया गया है।
रेलपथ नवीनीकरण के कारण ट्रेनों का संचालन होगा प्रभावित
सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा के अनुसार मंडल की वाणिज्य शाखा के टीटीआई सेन नॉर्थ फ्रंटियर रेलवे स्पोर्ट्स एसोसिएशन,मालीगांव की ओर से 24 से 27 अक्टूबर तक गुवाहाटी में आयोजित 79 वीं मेन व 18 वीं वीमेन ऑल इंडिया इंटर रेलवे बॉक्सिंग चैंपियनशिप में रैफरी होंगे।
