रेलपथ नवीनीकरण के कारण ट्रेनों का संचालन होगा प्रभावित
मारवाड़ छापरी-खजवाना-मारवाड़ मुंडवा रेल मार्ग के नवीनीकरण का कार्य
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),रेलवे द्वारा बीकानेर-मेड़ता रोड रेलखंड के मारवाड़ छापरी-खजवाना-मारवाड मुंडवा स्टेशनों के मध्य करवाए जा रहे सम्पूर्ण रेल पथ नवीनीकरण कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। जोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि उपरोक्त कार्य के कारण कुछ ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा जिसके कारण वह रीशेड्यूल रहेगी।
-ट्रेन नंबर12489, श्रीगंगानगर-दादर एक्सप्रेस 26 अक्टूबर से 14 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार को श्रीगंगा नगर से अपने निर्धारित समय से 1 घंटे की देरी से प्रस्थान करेगी।
जयपुर के रास्ते जोधपुर से बांद्रा के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन रविवार को
-ट्रेन नंबर 22632,बीकानेर-मदुरै एक्सप्रेस 26 नवंबर से 14 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को बीकानेर से अपने निर्धारित समय से 1 घंटे की देरी से प्रस्थान करेगी।
-ट्रेन नंबर 21903, बान्द्रा टर्मिनस- बीकानेर एक्सप्रेस सुपरफास्ट जो 26 अक्टूबर से 14 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार को बांद्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी जोधपुर-मेड़ता रोड के मध्य 1 घंटे रेगुलेट तथा मारवाड छापरी-खजवाना के मध्य 30 मिनट रेगुलेट रहेगी।
