जोधपुर रेल मंडल ने त्योहार पर 28.50 लाख यात्रियों को पहुंचाया उनके घर

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),जोधपुर रेल मंडल ने त्योहार पर 28.50 लाख यात्रियों को पहुंचाया उनके घर। उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल ने सुनियोजित भीड़ प्रबंधन से विभिन्न नियमित तथा फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों के जरिए 1 से 22 अक्टूबर तक की अवधि में लगभग 28.50 लाख यात्रियों को दीपावली और छठ पूजा के पावन पर्व पर उनके गंतव्य तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

डीआरएम अनुराग त्रिपाठी के अनुसार जोन के महत्वपूर्ण जोधपुर रेल मंडल पर त्योहारी सीजन में यात्रियों के सुगम आवागमन की दृष्टि से विशेष प्रबंध किए गए हैं जिन पर निरंतर नजर रखी जा रही है।
जोधपुर मंडल के चार लोकेशन जोधपुर,भगत की कोठी,बाड़मेर और जैसलमेर रेलवे स्टेशनों से प्रतिदिन 50 प्रमुख और नियमित तथा जोधपुर व भगत की कोठी रेलवे स्टेशनों से सात फेस्टिवल वीकली स्पेशल ट्रेनों का निर्बाध संचालन किया जा रहा है,जिनके इस माह 1 से 22 अक्टूबर तक हुए कुल 636 फेरों में त्योहार पर कुल 28.50 लाख यात्री विभिन्न श्रेणियों अपने परिवारों के साथ सुखद व आरामदायक सफर पूरा कर चुके हैं।

इसके अतिरिक्त ट्रेनों में बढ़ते यात्री भार के दौरान प्रतीक्षा सूची वाले यात्रियों को कंफर्म टिकट उपलब्ध हो और उनकी यात्रा सुखद व आरामदायक बने इसके लिए विभिन्न 8 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है और आवश्यकता होने पर इनमें वृद्धि की जा रही है।

सेन इंटर रेलवे बॉक्सिंग चैम्पियनशिप के रैफरी मनोनीत

वार रूम से हर स्थिति पर निगरानी
जोधपुर मंडल के सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि ट्रेनों के माध्यम से जनरल टिकटों पर यात्रा कर त्योहार पर घर जाने वाले यात्रियों को आराम से टिकट मिले इसके लिए मंडल के सभी स्टेशनों पर सुनियोजित बंदोबस्त किए गए हैं जिसके परिणाम स्वरूप त्योहारी सीजन में बड़ी संख्या में यात्री सुगमता से समय पर अपने घर पहुंच सके। इस तरह मंडल प्रशासन अब तक 28.50 लाख यात्रियों को उनके गंतव्य तक सुरक्षित और समयबद्ध सफर करवा चुका है। उन्होंने बताया कि डीआरएम ऑफिस में स्थापित वार रूम से प्रत्येक स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है जिससे यात्रियों को कोई समस्या हो तो उसका तुरंत समाधान किया जा सके।

अब आगे क्या
जोधपुर से अभी भी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का संचालन इसलिए किया जा रहा है ताकि दीपावली और छठ पूजा मना कर लोग वापस अपने घरों तक सकुशल,सुरक्षित और आरामदायक सफर कर सके। इन फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का संचालन जोधपुर और भगत की कोठी स्टेशनों से दानापुर,गोरखपुर, मऊ,बांद्रा टर्मिनस,कोलकोता और हुबली इत्यादि स्टेशनों के बीच किया जा रहा है और आवश्यकता पड़ने पर और भी ट्रेनों का संचालन मांग के अनुरूप किया जाएगा।

Related posts: