दस्तावेज सत्यापन, चरित्र सत्यापन, स्वास्थ्य परीक्षण 3 व 4 मई को

जोधपुर, प्रथम बटालियन आरएसी जोधपुर के कान्स्टेबल भर्ती वर्ष 2019 की लिखित परीक्षा में उत्र्तीण अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा, शारीरिक मापतौल, आठवीं बटालियन आरएसी ग्राउण्ड मीणापुर अलवर में आयोजित कर गठित बोर्ड द्वारा चयन अभ्यर्थियों की भर्ती प्रक्रिया के अग्रिम चरण के लिए कान्टेबल सामान्य, चालक पद की चयन सूचि जारी कर दी गई है।

चयन हुए अभ्यर्थियों की सूची राजस्थान पुलिस की वेबसाईट https:www.police.rajasthan.gov.in एवं कमाण्डेन्ट, प्रथम बटालियन आरएसी मण्डोर रोड कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा की गई है। प्रथम बटालियन आरएसी के कमाण्डेन्ट केवल राम ने बताया कि चयनित अभ्यर्थी भर्ती प्रक्रिया के अग्रिम चरण दस्तावेज सत्यापन, चरित्र सत्यापन एवं स्वास्थ्य परीक्षण के लिए अपने मूल दस्तावेज जिसमें शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, जन्म तिथि प्रमाण पत्र, अंतिम शैक्षणिक संस्थान द्वारा जारी चरित्र प्रमाण पत्र, विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र, दो प्रतिष्ठित व्यक्तियों द्वारा जारी चरित्र प्रमाण पत्र जो छः माह से अधिक पुराने नहीं हो एवं रिश्तेदार द्वारा जारी नहीं हो, दहेज नहीं लेने संबंधी घोषण पत्र, संतान संबंधी घोषणा पत्र, एक से अधिक जीवित पति-पत्नी नहीं होने संबंधी घोषणा पत्र, आपराधिक गतिविधियों में सम्मलित नहीं होने या सजायाप्ता नहीं होने के संबंध में घोषणा पत्र, दो फोटो युक्त पहचान पत्र, ड्राईविंग लाईसेन्स, आर्थिक पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र वर्ष 2019-20(वर्ष 2018-19 की आय के आधार पर), 10 पासपोर्ट साईज के नवीनतम रंगीन फोटो, भूतपूर्व सैनिक डिस्चार्ज बुक, विशेष योग्यता संबंधित प्रमाण पत्र, विधवा, तलाक सुदा होने संबंधी प्रमाण पत्र एवं सभी दस्तावेजों की स्वयं द्वारा प्रमाणित दो-दो छाया प्रतियों सहित क्रम संख्या 1 से 40 तक अंकित कान्स्टेबल सामान्य के अभ्यर्थी 3 मई 2021 को प्रातः 10 बजे एवं क्रम संख्या 41 से 65 तक कान्टेबल सामान्य व क्रम संख्या 1 से 15 तक अंकित कान्स्टेबल चालक के अभ्यर्थी 4 मई को प्रातः 10 बजे प्रथम बटालियन आरएसी मण्डोर रोड के कार्यालय में उपस्थित हो सकते है। निर्धारित दिनांक एवं समय पर उपस्थित नहीं होने पर चयन सूची से नाम पृथक कर दिया जायेगा। किसी प्रकार का यात्रा भत्ता व अन्य किसी प्रकार का मानदेय देय नहीं होगा।

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार द्वारा समय-समय पर जारी कोविड-19 की गाईड लाईन के तहत अभ्यर्थियों को उपस्थित होने से पूर्व कोविड-19 की नेगेटिव रिपोर्ट आवश्यक रूप से साथ लानी होगी जो 72 घंटे पुरानी नहीं हो। यदि किसी अभ्यर्थी की कोविड-19 रिपोर्ट पॅाजिटिव आती है तो स्वयं का प्रार्थना पत्र मय जांच रिपोर्ट कार्यालय की गई-मेल आईडी bnrac1@gmail.com
पर भिजवाना सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने बताया कि इस संबंध किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए प्रथम बटालियन आरएसी जोधपुर के टेलिफोन नम्बर 0291-2570071 पर संपर्क किया जा सकता है।

ये भी पढें :- कोविड-19 से मृतक की पार्थिव देह का होगा ससम्मान अंतिम संस्कार