जोधपुर, सोशल मीडिया पर एक युवक को एबी पॉजिटिव प्लाज्मा की तुरंत आवश्यकता होने का संदेश पढक़र कुड़ी भगतासनी थाने के थानेदार हिंगलाजदान तुरंत सरदारपुरा सी रोड स्थित ब्लड बैंक पहुंचे और दो यूनिट प्लाज्मा डोनेट किया। इससे पहले वे तीन बार प्लाज्मा डोनेट कर चुके हैं। उप निरीक्षक हिंगलाजदान ने बताया कि वो दोपहर में खाना खाने के लिए निकले थे। इस दौरान सोशल मीडिया पर एक संदेश नजर आया जिसमें एक युवक को एबी पॉजीटिव प्लाज्मा की सख्त जरूरत होने की जानकारी लिखी थी। उस संदेश में ब्लड बैंक का पता भी लिखा था। उसे पढ़ते ही थानेदार ने गाड़ी ब्लड बैंक की तरफ मोड़ी और वहां जाकर प्लाज्मा डोनेट करने की इच्छा जताई। जांच के बाद थानेदार से दो यूनिट प्लाज्मा लिया गया। कुछ ही देर में मरीज के परिजन वहां पहुंच गए। उन्होंने थानेदार का आभार जताया और प्लाज्मा ले गए। इससे पहले भी उप निरीक्षक हिंगलाजदान तीन बार प्लाज्मा डोनेट कर चुके हैं।

ये भी पढ़े :- 18 साल से बड़ों का निःशुल्क वैक्सिनेशन: राज्य सरकार के फैसले की सराहना